52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा एलएंडटी का शेयर

52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा एलएंडटी का शेयर

Lalit Hudda
Lalit Hudda

बाजार खुलते ही सेसेंक्स 62 हजार के पार पहुंचा
कारोबार की शुरुआत में ही एल एंड टी के शेयर ने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर को छू लिया। इस वक्त यह शेयर 6,680 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कंपनी आज तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान करेगी, जिसमें कंपनी का मुनाफा तय माना जा रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11.1 फीसदी बढ़कर 551.7 करोड़ हो गया था। साथ ही, तिमाही नतीजों के आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 8.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी और यह 3,462.5 करोड़ से बढ़कर 3,767 करोड़ हो गया था। 
त्योहारी सीजन में शेयर बाजार लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स ने पहली बार 62 हजार का आंकड़ा पार किया। वहीं, निफ्टी भी 18 हजार 600 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 264.79 अंक ऊपर 62030.38 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी की शुरुआत 96.50 अंकों की बढ़त के साथ 18553.50 के स्तर पर हुई। सोमवार को शेयर बाजार 459.64 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 61,765.59 अंकों पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 138.50 अंकों की बढ़त के साथ 18,477.05 पर बंद हुआ था।

.
calender
19 October 2021, 06:45 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो