दूसरे दिन भी सेंसेक्स 350 अंक लुढ़का

मंगलवार को हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 374 अंक और निफ्टी 117 अंक की गिरावट देखी गई।

Vishal Rana
Vishal Rana

मंगलवार को हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 374 अंक और निफ्टी 117 अंक की गिरावट देखी गई। जिसके बाद सेंसेक्स 58,429 अंकों के लेवल पर तो निफ्टी 17374 अंक पर कारोबार कर रहा है। एसजीएक्स निफ्टी ने 49 अंकों की कमजोरी के साथ भारतीय बाजार में कमजोरी के संकेत मिल गए थे। मंगलवार को वैश्विक बाजारों में भी मंदी देखने को मिली।

बता दे, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कुछ कड़े फैसले लिए थे जिसके बाद वैश्विक बाजारों में ये मंदी देखने को मिली है। इसके अलावा डॉलर में मजबूती देखने को मिली है जिससे आईटी सेक्टर के शेयर कमजोर पड़ते दिख रहें है। बता दे, निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.66% टूट गया। इसके अलावा, बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीसी, फार्मा और रियल्टी सेक्टर्स में भी भारी बिकवाली देखी जा रही है।

calender
23 August 2022, 01:17 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो