SENSEX 800 अंक गिरा, निवेशकों में मचा हाहांकार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयरबाजार में जबरदस्त मंदी देखी गई। जिससे निवेशकों को काफी मुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

Vishal Rana
Vishal Rana

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयरबाजार में जबरदस्त मंदी देखी गई। जिससे निवेशकों को काफी मुकसान का सामना करना पड़ रहा है। बता दे, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लाल रंग के निशान पर खुलने साथ दिनभर लाल रंग में ही ट्रेडिंग करता रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 800 अंक की भारी गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट से निवेशकों में काफी हलचल मची हुई है।

इस दौरान मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 861.25 अंक यानी 1.46% की बड़ी गिरावट के साथ 57,972.62 पर बंद हुआ है इसके अलावा निफ्टी भी 223.10 अंकों यानी 1.27% की गिरावट के साथ 17,335.80 अंक पर बंद हुआ है। दूसरी तरफ अमेरिकी बाजारों से भी मिले जुले संकेत देखने को मिले है।

सुबह के समय सेंसेक्स में 1466.4 अंक की गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद वह 57,367.47 अंक के साथ कारोबार करता दिखाई दिया। वहीं निफ्टी में 370 अंक की गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी ने 17,188.65 पर खुलकर कारोबार करना शुरु किया। इसके बाद शेयर बाजा में थोड़ी बहुत रिकवरी भी देखने को मिली।

calender
29 August 2022, 04:10 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो