शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 474.1 अंक टूटा

वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रूख और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट हुई।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रूख और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट हुई। बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत कमजोर रही और 30 शेयरों पर आधारित यह सूचकांक शुरुआती कारोबार में 474.1 अंक गिरकर 58,722.89 पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 171.3 अंक गिरकर 17,484.30 पर था।

इस दौरान इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। पॉवर ग्रिड, एशियन पेंट्स, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी रही। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई, तोक्यो और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।

पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 48.99 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,196.99 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10.20 अंक यानी 0.06 प्रतिशत फिसलकर 17,655.60 अंक पर बंद हुआ था।

calender
07 September 2022, 12:35 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो