शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में हुई 400 अंक की बढ़ोतरी

बुधवार को शुरुआती कारोबार में सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार का मानक सूचकांक सेंसेक्स 400 अंकों से अधिक चढ़ गया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

बुधवार को शुरुआती कारोबार में सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार का मानक सूचकांक सेंसेक्स 400 अंकों से अधिक चढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक में हुई लिवाली से बाजार को मजबूती मिली। तीस शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स ने पिछले दिवस की तेजी का सिलसिला कायम रखते हुए शुरुआती कारोबार में मजबूती दिखाई। सेंसेक्स 427.26 अंकों की बढ़त के साथ 58,416.56 अंक पर कारोबार कर रहा था।

 

इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 126.9 अंकों की तेजी के साथ 17,442.40 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शुरुआती कारोबार में लाभ में रहे।

 

इसके उलट भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, मारुति सुजूकी इंडिया और इंफोसिस के शेयरों को शुरुआती नुकसान उठाना पड़ा। मंगलवार को सेंसेक्स 696.81 अंकों की तेजी के साथ 57,989.30 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 197.90 अंक मजबूत होकर 17,315.50 अंक पर रहा था।

calender
23 March 2022, 12:40 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो