Share Market: हरे निशान पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में थोड़ा उछाल देखने को मिला है। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार लाल रंग पर खुला था लेकिन शाम होते-होते यह हरे निशान पर आकर बंद हुआ।

Vishal Rana
Vishal Rana

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में थोड़ा उछाल देखने को मिला है। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार लाल रंग पर खुला था लेकिन शाम होते-होते यह हरे निशान पर आकर बंद हुआ। बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स करीब 375.37 यानी 0.63% की तेजी के साथ 60,217.58 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी केवल 100.85 अंकों यानी 0.57% की तेजी के साथ 17,926.10 अंक पर बंद हुआ है।

बात अगर सुबह की करें तो शरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 95.84 अंक चढ़कर 59,938.05 के स्‍तर पर खुला। वहीं, न‍िफ्टी में करीब 41 अंक की तेजी देखी गई और यह 17,868.15 पर खुला। एलआईसी के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली। एलआईसी शेयर 0.15 की तेजी के साथ 697.50 पर बंद हुए। आज ग्लोबल मार्केट में अच्छे संकेत देखने को मिल रहे थे।

जिसका सीधा फायदा शेयर बाजार पर देखने को मिला। अमेरिकी बाजार में काफी तेजी देखने को मिली और यह बीते चार महीने के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गई। बताते दे, डाओ जोंस 239 अंक चढ़कर 34,152 के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं नैस्डैक 25.50 अंक फिसलकर बंद हुआ। हल्की तेजी के साथ SGX निफ्टी 17870 के ऊपर ट्रेड कर रहा है।

और पढ़ें....

सरकार का बड़ा कदम! CNG-PNG की कीमतें घटी

क्या आप जानते है ATM से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है?

calender
17 August 2022, 03:58 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो