बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछला

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछला

Lalit Hudda
Lalit Hudda

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 328.35 अंक की तेजी के साथ 60 हजार,248.04 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 104 अंक बढ़कर 17 हजार ,977.60 पर खुला।

READ MORE: पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में नरमी

सेंसेक्स के 30 में से अधिकांश शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल और आईटी शेयरों में देखी जा रही है। साथ ही निफ्टी के सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा तेजी मेटल और आईटी के शेयर में देखी जा रही है। वहीं, फाइनेंशियल सर्विस और रियल्टी इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी के करीब की तेजी है।

बता दे, कि बीएसई का सेंसेक्स गुरुवार को 433.13 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 59 हजार ,919.69 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 143.60 अंक यानी 0.8 फीसदी लुढ़कर 17 हजार ,873.60 के स्तर पर आ गया।

.
calender
12 November 2021, 05:44 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो