शुरुआती गिरावट से उबरा शेयर बाजार

घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती गिरावट से उबरे और एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

(भाषा) घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती गिरावट से उबरे और एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और टीसीएस के शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आयी।

 

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 696.81 अंक यानी 1.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,989.30 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 58,052.87 अंक तक गया और नीचे में 56,930.30 अंक तक आया। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 760.38 अंक तक चढ़ा था।

 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 197.90 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,315.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस और पावर ग्रिड सर्वाधिक लाभ में रहे।

calender
22 March 2022, 07:31 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो