शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 342.07 अंक चढ़ा

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेज रही। एक दिन पहले शेयर बाजार में गिरावट आई थी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेज रही। एक दिन पहले शेयर बाजार में गिरावट आई थी। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 342.07 अंक चढ़कर 59,108.66 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 101.05 अंक बढ़कर 17,643.85 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में एनटीपीसी, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एशियन पेंट्स बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे टूटा रुपया

विदेशों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 14 पैसे टूटकर 79.70 रुपये पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.63 पर खुला।

बाद में और गिरावट दर्ज करते हुए यह 79.70 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की कमजोरी को दर्शाता है। पिछले कारोबारी सत्र में, बृहस्पतिवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 4 पैसे टूटकर 79.56 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

calender
02 September 2022, 02:14 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो