बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त

बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त

Lalit Hudda
Lalit Hudda

घरेलू शेयर बाजार में आज एक बार फिर बिकवाली का दबाव बनता नजर आ रहा है। शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई, लेकिन कुछ देर बाद ही बिकवाल हावी हो गए, जिसकी वजह से शेयर बाजार गिरकर लाल निशान में पहुंच गया। अभी तक के कारोबार में शेयर बाजार में रह-रह कर खरीदारी भी हो रही है, लेकिन फिलहाल बिकवाली का दबाव ज्यादा बना हुआ है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 297.98 अंक की मजबूती के साथ 61,557.94 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट में बाजार में तेजी का रुख दिखा, जिसके कारण सेंसेक्स करीब 60 अंक से अधिक उछलकर 61,621.20 अंक के स्तर पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव ने सेंसेक्स को गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया।

.
calender
21 October 2021, 06:57 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो