score Card

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 2026 से लागू होगा 8वां पे कमीशन

Good news for central employees: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए आठवां पे कमीशन लागू करने का ऐलान कर दिया है. इसे अगले साल से लागू किया जाएगा. इसके अलावा श्रीहरिकोटा में एक नया लॉन्च् पैड भी बनेगा, जो इसरो के अंतरिक्ष अभियान को और गति देगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Good news for central employees: केंद्रीय कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है, जो 2026 से लागू होगा. अभी तक कर्मचारियों को 7वें पे कमीशन के तहत वेतन मिल रहा था. इसके अलावा, कैबिनेट ने श्रीहरिकोटा में एक नया लॉन्च पैड बनाने की मंजूरी भी दी है, जिससे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अंतरिक्ष अभियानों को बढ़ावा मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट मीटिंग के बाद जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वां पे कमीशन बनाने की मंजूरी दी है. यह अगले साल से लागू होगा, लेकिन इसके लिए जल्द ही एक आयोग का गठन किया जाएगा. इस आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों के नाम भी जल्दी घोषित किए जाएंगे.

सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बदलाव

7वां पे कमीशन 2016 में गठित हुआ था, और इसके तहत कर्मचारियों को वेतन मिलता है. अब 8वां पे कमीशन 2026 से लागू होगा. इसके लिए जल्दी ही सुझाव और सिफारिशें ली जाएंगी, ताकि समय पर कमीशन लागू किया जा सके. आयोग में एक अध्यक्ष और दो सदस्य होंगे, जिनके नाम जल्द ही सामने आएंगे.

श्रीहरिकोटा में तीसरे लॉन्च पैड को मंजूरी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी बताया कि कैबिनेट ने श्रीहरिकोटा में तीसरे लॉन्च पैड की मंजूरी दी है. यह लॉन्च पैड आधुनिक तकनीक से सुसज्जित होगा और नई पीढ़ी के लॉन्च व्हीकल के लिए उपयोगी होगा. इस पैड पर रॉकेट को लिटाकर असेंबल किया जा सकेगा और फिर उसे सीधा खड़ा किया जा सकेगा. इसकी निर्माण लागत 3985 करोड़ रुपये होगी और इसकी क्षमता पहले दो लॉन्च पैड्स से अधिक होगी.

calender
16 January 2025, 03:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag