score Card

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! DA में बढ़ोतरी के बाद अब इतनी बढ़कर आएगी सैलरी

केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो 1 जनवरी 2025 से लागू होगी. इससे कर्मचारियों और पेंशनर्स की मासिक आय में इजाफा होगा और सरकारी खजाने पर सालाना 6,614.04 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा.

केंद्र सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी का तोहफा दिया है. ये बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत की गई है, जिससे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की मासिक आय में इजाफा होगा. इस फैसले का असर 1 जनवरी 2025 से लागू होगा और इससे करीब 48.66 लाख सरकारी कर्मचारी और 66.55 लाख पेंशनर्स को लाभ होगा. हालांकि, सवाल ये उठता है कि इस बढ़ोतरी से आपके खाते में कितनी राशि आएगी, तो आइए जानते हैं इसके बारे में- 

सरकार ने महंगाई भत्ते को मौजूदा 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत कर दिया है. इसका मतलब है कि अब सरकारी कर्मचारियों को उनकी बेसिक सैलरी का 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू हुई है और कर्मचारियों को इसका एरियर भी मिलेगा. अगर हम इस वृद्धि के असर की बात करें, तो इससे सरकारी खजाने पर सालाना 6,614.04 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा. हालांकि, DA का असर प्रत्येक कर्मचारी की बेसिक सैलरी पर निर्भर करेगा, इसलिए सैलरी में बढ़ोतरी भी अलग-अलग हो सकती है.

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का उदाहरण

आइए इसे एक उदाहरण के तौर पर समझते हैं:

अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 20,000 रुपए है, तो पहले उसे 53 प्रतिशत DA (10,600 रुपए) मिलता था. अब, DA बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया है, तो उसे 11,000 रुपए मिलेगा. इसका मतलब, हर महीने 400 रुपए की बढ़ोतरी होगी.

इसी तरह से, अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 50,000 रुपए है, तो पहले उसे 53 प्रतिशत DA (26,500 रुपए) मिलता था, जो अब बढ़कर 27,500 रुपए हो जाएगा. यानी इस कर्मचारी को 1,000 रुपए का अतिरिक्त लाभ होगा.

DA में कितनी बार बढ़ोतरी होती है?

महंगाई भत्ता हर साल दो बार बढ़ता है- एक बार जनवरी में और दूसरी बार जुलाई में. हाल ही में जुलाई में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी, जिससे DA 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हुआ था. अब, जनवरी में 2 प्रतिशत और बढ़ोतरी की गई है, जिससे DA 55 प्रतिशत तक पहुंच गया है. ये वृद्धि कर्मचारियों के लिए एक राहत की खबर है, खासकर ऐसे समय में जब महंगाई लगातार बढ़ रही है.

calender
10 April 2025, 06:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag