score Card

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता को बढ़ावा, 1 अगस्त तक बढ़ाया टैरिफ निलंबन

अमेरिका ने भारत पर लगाए गए 26% टैरिफ के निलंबन को 1 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया है, जिससे भारतीय निर्यातकों को अस्थायी राहत मिली है. यह विस्तार व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए समय प्रदान करता है. विशेषज्ञों ने इसे भारत की सफल कूटनीति बताया, जबकि निर्यातकों ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका ने 2 अप्रैल को घोषित पारस्परिक शुल्कों (टैरिफ) के निलंबन की अवधि 1 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी है. पहले यह निलंबन 9 जुलाई को समाप्त होने वाला था, लेकिन अब भारतीय निर्यातकों को अस्थायी राहत मिल गई है. व्हाइट हाउस ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया कि यह निर्णय वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त इनपुट और व्यापारिक भागीदारों के साथ चल रही बातचीत के आधार पर लिया गया है.

भारत को अस्थायी सूची से बाहर रखा गया

ट्रंप प्रशासन की ओर से 1 अगस्त से लागू होने वाले टैरिफों की आधिकारिक अधिसूचना कुछ देशों को भेजी गई, जिसमें भारत का नाम शामिल नहीं था. अधिसूचना पाने वाले देशों में जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका जैसे राष्ट्र शामिल थे. भारत का इससे बाहर रहना इस बात का संकेत है कि अमेरिका भारत के साथ बातचीत के लिए दरवाजे खुले रखना चाहता है.

2 अप्रैल की घोषणा 

राष्ट्रपति ट्रंप ने 2 अप्रैल को भारत पर 26% पारस्परिक टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, लेकिन इसे 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था ताकि बातचीत का अवसर मिल सके. अब यह निलंबन 1 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है, जिससे दोनों देशों को व्यापारिक मुद्दों को सुलझाने का और समय मिल गया है.

निर्यातकों और विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा, "यह निलंबन अमेरिका की सकारात्मक मंशा को दर्शाता है और हमारे वार्ताकारों को बाकी मुद्दों को सुलझाने का अवसर देता है." उन्होंने उम्मीद जताई कि यदि जुलाई के अंत तक व्यापारिक समझौते (BTA) को अंतिम रूप दिया गया, तो भारत को बड़ा लाभ मिल सकता है.

वहीं, एक निर्यातक ने कहा कि यह विस्तार "भारतीय टीम को 12-13 अतिरिक्त कार्य दिवस देता है," जो महत्वपूर्ण हो सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय व्यापार विशेषज्ञ बिस्वजीत धर ने इसे भारत की दृढ़ बातचीत नीति का नतीजा बताया. उन्होंने कहा, "यह संकेत है कि भारत का रुख असरदार रहा है."

निर्यातकों की चेतावनी

टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज के संस्थापक शरद कुमार सराफ ने व्यापारियों को चेतावनी दी कि वे इस अस्थायी राहत से संतुष्ट न हों. उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप अप्रत्याशित निर्णय ले सकते हैं. हमें नए बाजारों की तलाश जारी रखनी चाहिए."

व्यापार समझौते की दिशा में कदम

भारत और अमेरिका इस समय एक व्यापक व्यापार समझौते की दिशा में काम कर रहे हैं. इसका पहला चरण इस साल सितंबर-अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है. फिलहाल, दोनों देश एक अंतरिम समझौते पर काम कर रहे हैं. भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने अमेरिका को भारत की स्थिति स्पष्ट कर दी है, अब आगे की कार्रवाई अमेरिका को करनी है.

भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों की स्थिति

वित्त वर्ष 2024-25 में भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार 131.84 बिलियन डॉलर रहा है. 2021-22 से अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन चुका है.
 

calender
08 July 2025, 04:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag