score Card

कब तक आएगा जियो का IPO? मुकेश अंबानी ने रिलायंस की AGM में किया बड़ा ऐलान

रिलायंस जियो 2026 की पहली छमाही में अपना IPO लाएगी और वैश्विक विस्तार के साथ AI टेक्नोलॉजी पर बड़ा दांव लगाएगी. मुकेश अंबानी ने AGM में बताया कि जियो 500 मिलियन ग्राहकों तक पहुंच चुकी है.

Reliance Jio IPO: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम और डिजिटल कंपनी रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स 2026 की पहली छमाही में अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च करने जा रही है. कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में ये ऐलान किया.

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो अब ना सिर्फ भारत बल्कि वैश्विक बाजार में भी अपने कारोबार का विस्तार करेगी और इसके लिए कंपनी अपनी खुद की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी विकसित करने की तैयारी कर रही है. उन्होंने भरोसा जताया कि ये IPO निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक साबित होगा.

IPO पर मुकेश अंबानी का बड़ा बयान

AGM में मुकेश अंबानी ने कहा कि आज मुझे गर्व है कि मैं ये घोषणा कर रहा हूं कि जियो अपने IPO की फाइलिंग की सभी तैयारियां कर रहा है. हम 2026 की पहली छमाही में जियो को लिस्ट करने का लक्ष्य रखते हैं, बशर्ते सभी आवश्यक अनुमतियां मिल जाएं. मुझे विश्वास है कि ये निवेशकों के लिए एक बहुत ही आकर्षक अवसर होगा.

500 मिलियन ग्राहकों का आंकड़ा पार

मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो अपने 10वें साल में प्रवेश कर रहा है और इस दौरान उसने 500 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों का रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक हफ्ते बाद जियो अपने 10वें साल में कदम रखेगा. मुझे गर्व है कि जियो परिवार अब 500 मिलियन ग्राहकों को पार कर चुका है.

'जियो ने भारत की डिजिटल क्रांति की नींव रखी'

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो ने देशभर में वॉयस कॉलिंग मुफ्त कर दी, मोबाइल पर वीडियो देखने की आदत डाली और आधार व यूपीआई जैसी पहलों की डिजिटल नींव रखी. जियो ने भारत का डिजिटल इकोसिस्टम तैयार किया और देश को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बनाने में मदद की, जिसमें 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न शामिल हैं.

जियो की अगली ग्रोथ स्टोरी: 5 बड़ी प्राथमिकताएं

अंबानी ने जियो के अगले चरण के लिए पांच प्राथमिकताएं गिनाईं:-

  • हर भारतीय को मोबाइल और होम ब्रॉडबैंड से जोड़ना.

  • हर घर को डिजिटल सेवाओं से लैस करना.

  • सुरक्षित प्लेटफॉर्म्स के जरिए बिजनेस को डिजिटलाइज करना.

  • 'AI Everywhere for Everyone' मिशन के तहत AI को जन-जन तक पहुंचाना.

  • विदेशी बाजारों में विस्तार करना.

AGM में हुए बड़े ऐलान

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो हर भारतीय घर को डिजिटल सेवाओं से लैस करेगा, जिसमें जियो स्मार्ट होम, जियोTV+, जियो TV OS और स्मूथ ऑटोमेशन शामिल होंगे. उन्होंने आगे कहा कि जियो भारत में AI क्रांति की अगुवाई करेगा. हमारा लक्ष्य है – AI Everywhere for Everyone. आकाश अंबानी ने घोषणा की कि हम गर्व से पेश कर रहे हैं JioPC. यह क्रांतिकारी प्रोडक्ट किसी भी टीवी या स्क्रीन को फुल-फीचर, AI-रेडी कंप्यूटर में बदल देगा.

उन्होंने आगे कहा कि आइए आपको दिखाते हैं JioFrames – हमारा नया AI-पावर्ड वेयरेबल प्लेटफॉर्म और इकोसिस्टम. इसे खासतौर पर भारत के लिए डिजाइन किया गया है और लॉन्च के वक्त यह कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा. ये जियो का मल्टीलिंगुअल AI वॉयस-असिस्टेंट है, जो भारत के जीने, काम करने और मनोरंजन के तरीके को बदल देगा.

calender
29 August 2025, 03:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag