score Card

भारतीयों का सपना बना UAE गोल्डन वीजा, लेकिन इतना आसान नहीं है रास्ता

UAE गोल्डन वीजा का सपना देखने वाले भारतीयों के लिए अब राह इतनी आसान नहीं रही. 23 लाख रुपए की एकमुश्त फीस होने के बावजूद यह वीजा हर किसी को नहीं मिलेगा. क्योंकि अब यह पूरी तरह नामांकन आधारित हो गया है. आइए जानते हैं कि इसके लिए कौन और कैसे अप्लाई कर सकता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

UAE Golden Visa: दुबई में लंबी अवधि तक रहने और काम करने का सपना देखने वाले हजारों भारतीयों के लिए UAE का गोल्डन वीजा एक सुनहरा अवसर बनकर सामने आया है. हालांकि, इसके लिए तय की गई एकमुश्त फीस 23 लाख रुपए (AED 100,000) होने के बावजूद यह वीजा हर किसी के हाथ नहीं लग सकता. इसकी वजह है नामांकन (Nomination) आधारित प्रक्रिया और कड़े मूल्यांकन मानदंड.

UAE सरकार के मुताबिक, यह वीजा सिर्फ पैसा देने से नहीं मिलेगा, बल्कि आपकी पेशेवर योग्यता, समाज में योगदान और आर्थिक क्षमता को भी परखा जाएगा. आने वाले तीन महीनों में 5,000 से अधिक भारतीय इस नामांकन आधारित वीजा के लिए आवेदन करने जा रहे हैं. जानिए पूरी प्रक्रिया, योग्यता और आवेदन का तरीका.

क्या है UAE का Golden Visa?

UAE सरकार ने हाल ही में एक नामांकन आधारित गोल्डन वीजा स्कीम शुरू की है, जो योग्य लोगों को लंबे समय के लिए निवास की सुविधा देती है. यह वीजा एक बार की फीस में मिलता है, लेकिन इसमें चयन योग्यता के आधार पर होता है. इसमें सिर्फ पैसे से काम नहीं चलता बल्कि व्यक्ति की प्रोफेशनल पृष्ठभूमि, समाज में योगदान, और आर्थिक गतिविधियों में भागीदारी भी देखी जाती है.

भारत में कैसे कर सकते हैं आवेदन?

भारत और बांग्लादेश को इस वीजा प्रक्रिया के पहले परीक्षण चरण के लिए चुना गया है. भारत में इस प्रक्रिया को Rayad Group कंसल्टेंसी द्वारा पायलट किया जा रहा है. अच्छी बात यह है कि उम्मीदवारों को दुबई जाने की आवश्यकता नहीं होगी वे अपने देश से ही प्री-अप्रूवल के लिए आवेदन कर सकते हैं.

रयाद ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रयाद कमाल अयूब ने कहा, "जब भी कोई आवेदक इस गोल्डन वीजा के लिए आवेदन करेगा, हम पहले उसका बैकग्राउंड चेक करेंगे, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग और क्रिमिनल रिकॉर्ड की जांच के साथ-साथ उनके सोशल मीडिया की भी जांच की जाएगी."

उन्होंने आगे बताया, "इसके बाद रयाद ग्रुप आवेदन को सरकार को भेजेगा, जो इस नामांकन आधारित गोल्डन वीज़ा पर अंतिम निर्णय लेगी. आवेदन One VASCO सेंटर, हमारी रजिस्टर्ड ऑफिस, ऑनलाइन पोर्टल या कॉल सेंटर के माध्यम से किए जा सकते हैं."

कौन कर सकता है आवेदन?

UAE सरकार के मुताबिक, गोल्डन वीजा के विभिन्न कैटेगरी हैं, और हर कैटेगरी की अपनी डॉक्यूमेंटेशन और योग्यता की शर्तें हैं:

1. निवेशक (Investors)

  • UAE में मान्यता प्राप्त फंड या प्रॉपर्टी में AED 2 मिलियन (₹4.67 करोड़) का निवेश

  • स्वामित्व का प्रमाण (लोन नहीं चलेगा)

  • वैध मेडिकल इंश्योरेंस

  • हर साल AED 250,000 (₹58 लाख) का टैक्स भुगतान आवश्यक

2. उद्यमी (Entrepreneurs)

  • तकनीक या इनोवेशन सेक्टर में AED 500,000 (₹1.17 करोड़) से अधिक मूल्य का व्यवसाय

  • प्रमाणित ऑडिटर्स, बिजनेस इनक्यूबेटर और लोकल अथॉरिटीज से अप्रूवल

3. विशेषज्ञ प्रतिभाएं (Specialised Talents)

  • डॉक्टर, साइंटिस्ट, आर्टिस्ट, एथलीट्स, और टॉप एग्जीक्यूटिव्स

  • संबंधित UAE सरकारी संस्थाओं से एंडोर्समेंट

  • एग्जीक्यूटिव्स को कम से कम AED 50,000 (₹11.7 लाख) सैलरी और 5 साल का अनुभव प्रमाणपत्र देना होगा

4. छात्र (Students)

  • हाई स्कूल टॉपर्स जिनके 95% या उससे अधिक अंक हों

  • या ऐसे यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स जिनकी GPA टॉप ग्लोबल रैंकिंग वाली यूनिवर्सिटी से हो

5. मानवतावादी कार्यकर्ता व फ्रंटलाइन हीरो

  • जिनका लंबे समय तक सेवा या बड़ा योगदान रहा हो, उन्हें आधिकारिक संस्थाओं से वेरिफिकेशन की आवश्यकता होगी

आवेदन प्रक्रिया: आसान स्टेप बाय स्टेप गाइड

  1. सही कैटेगरी चुनें – यह निर्धारित करें कि आप किस वर्ग में आते हैं: निवेशक, उद्यमी, प्रोफेशनल, छात्र या मानवतावादी

  2. आवश्यक दस्तावेज जुटाएं – आपकी कैटेगरी के अनुसार सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार करें

  3. सही चैनल से आवेदन करें – पारंपरिक आवेदन: ICP वेबसाइट या मोबाइल ऐप से; नामांकन आधारित आवेदन: Rayad Group, VFS Global, One Vasco या ऑनलाइन पोर्टल से

  4. बैकग्राउंड चेक करवाएं – UAE सरकार द्वारा क्रिमिनल रिकॉर्ड, वित्तीय व्यवहार और सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच

  5. अंतिम मंजूरी और वीजा जारी – अप्रूवल के बाद आपको लॉन्ग-टर्म रेजिडेंसी मिल जाएगी, जिससे आप UAE में रह सकते हैं, परिवार को बुला सकते हैं, स्टाफ रख सकते हैं और व्यवसाय या पेशेवर गतिविधियां चला सकते हैं

calender
08 July 2025, 01:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag