score Card

AI में सफलता के बदले सत्य नडेला को मिला 846 करोड़ का वेतन पैकेज

Satya Nadella: सत्य नडेला को माइक्रोसॉफ्ट में AI क्षेत्र में बड़ी सफलता दिलाने के लिए 2025 में लगभग 846 करोड़ रुपये का वेतन पैकेज मिला. इस बढ़ी हुई सैलरी ने CEO और कर्मचारियों के वेतन अंतर पर बहस छेड़ दी, लेकिन कंपनी ने इसे नेतृत्व का इनाम बताया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Satya Nadella: माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला को वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की शानदार उपलब्धियों के बदले भारी इनाम मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक, नडेला को इस वर्ष कुल 96.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 846 करोड़ रुपये का वेतन पैकेज मिला है. यह वेतन मुख्य रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट की उल्लेखनीय प्रगति के लिए दिया गया है.

पिछले वर्ष की कमाई 

इस पैकेज में नडेला का मूल वेतन 2.5 मिलियन डॉलर है, जबकि बाकी 90% हिस्सा स्टॉक अवॉर्ड्स और परफॉर्मेंस इंसेंटिव के रूप में दिया गया है. माइक्रोसॉफ्ट की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष नडेला की कमाई लगभग 79.1 मिलियन डॉलर थी, जिसके मुकाबले इस बार उनके वेतन में करीब 22% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

नडेला के नेतृत्व में माइक्रोसॉफ्ट

नडेला के नेतृत्व में माइक्रोसॉफ्ट ने AI टेक्नोलॉजी में नई ऊंचाइयों को छुआ है. कंपनी ने OpenAI के साथ भागीदारी की और Copilot जैसे AI टूल्स को विकसित कर मार्केट में अपनी स्थिति और मज़बूत की है. माइक्रोसॉफ्ट ने इस जनरेशनल टेक्नोलॉजी शिफ्ट में अग्रणी भूमिका निभाई है, जिससे कंपनी के निवेशकों को भी जबरदस्त लाभ हुआ है.

2014 में क्या था मार्केट कैप?

2014 में जब सत्य नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट की बागडोर संभाली थी, तब कंपनी का मार्केट कैप लगभग 300 अरब डॉलर था. आज यह बढ़कर 3.4 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच चुका है. यानी नडेला के कार्यकाल में निवेशकों को लगभग 1500% का रिटर्न मिला है, जो किसी भी सीईओ के लिए एक असाधारण उपलब्धि मानी जाती है.

अमेरिका में CEO और आम कर्मचारी के वेतन में भारी अंतर

हालांकि, इतनी ऊंची सैलरी ने एक बार फिर अमेरिका में CEO और आम कर्मचारी के वेतन में भारी अंतर को लेकर बहस को जन्म दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट में सीईओ और औसत कर्मचारी की सैलरी का अंतर लगभग 480 गुना है.

AI में कंपनी की ऐतिहासिक सफलता

फिर भी, कंपनी का कहना है कि नडेला को दिया गया यह पैकेज उनकी दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता और AI में कंपनी की ऐतिहासिक सफलता का सम्मान है, जिससे माइक्रोसॉफ्ट को वैश्विक तकनीकी दौड़ में सबसे आगे लाया गया है.

calender
22 October 2025, 06:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag