score Card

पटना में बनेंगे तीन नए फाइव स्टार होटल, पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

पटना शहर में पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 3 नए फाइव स्टार होटलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पटना में पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए तीन नए फाइव स्टार होटलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इनमें से एक प्रमुख परियोजना बीरचंद पटेल पथ स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक की 1.5 एकड़ भूमि पर विकसित की जाएगी. इस परियोजना के तहत मेसर्स कुमार इन्फ्राट्रेड एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को 60 वर्षों की लीज दी गई है.

निर्माण और संचालन से जुड़ी मुख्य बातें

चयनित कंपनी को पुरानी संरचना को ध्वस्त कर पर्यटन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार नया होटल तैयार करना होगा. ये अनुबंध पत्र मिलने के 150 दिनों के भीतर कंपनी को JW Marriott, Hyatt Regency या ITC Hotels जैसे किसी एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के साथ संचालन एवं प्रबंधन (O&M) समझौता करना अनिवार्य होगा. प्रस्तावित होटल में न्यूनतम 100 कमरे होने चाहिए.

वित्तीय शर्तें

इस परियोजना के लिए सालाना लीज प्रीमियम ₹7.57 करोड़ तय किया गया है, जिसमें टैक्स और जीएसटी अलग से देय होंगे. हर पांच साल में इस प्रीमियम में 10% की वृद्धि होगी. इसके अलावा, कंपनी को ₹28.5 करोड़ की अतिरिक्त अग्रिम प्रीमियम राशि (MVR) 11 सालों में चुकानी होगी. यदि यह राशि एकमुश्त अदा नहीं की जाती है तो शेष रकम पर 9.5% वार्षिक ब्याज लगेगा.

शहर को होगा लाभ

इस परियोजना से पटना को अंतरराष्ट्रीय स्तर की होटल सेवाएं मिलेंगी, जिससे शहर में व्यवसायिक बैठकों, आयोजनों और पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा. इसके साथ ही, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम को भी राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है.

calender
25 June 2025, 11:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag