वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर और भी मजेदार! अब यात्रा के दौरान मिलेंगे चिप्स, कोल्ड ड्रिंक्स और बिस्किट्स
वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को अब सफर के दौरान चिप्स, कोल्ड ड्रिंक्स, बिस्किट्स और अन्य पैकेज्ड फूड आइटम्स मिलेंगे, जिससे उनकी यात्रा और भी आरामदायक हो जाएगी. रेलवे बोर्ड ने इस पहल को मंजूरी दे दी है. IRCTC ने गोरखपुर-लखनऊ-प्रयागराज रूट से इस नई सेवा की शुरुआत की है और जल्द ही इसे सभी वंदे भारत ट्रेनों में लागू किया जाएगा.

वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है. अब ट्रेन में यात्रा के दौरान वे चिप्स, कोल्ड ड्रिंक्स, बिस्किट्स और अन्य पैकेज्ड फूड आइटम्स का मजा ले सकेंगे. इस नई सेवा की शुरुआत गोरखपुर–अयोध्या–लखनऊ–प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस से कर दी गई है. भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने यात्रियों के लिए इस पहल को लागू किया है, ताकि यात्रियों को सफर के दौरान खाने-पीने की बेहतर सुविधाएं मिल सके. रेलवे बोर्ड ने इस पहल को मंजूरी दे दी है और इसे सभी वंदे भारत ट्रेनों में लागू करने का प्लान बना रही है.
अब यात्रा के दौरान भी मिलेगा स्वादिष्ट खाना
रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद, IRCTC ने गोरखपुर रूट पर पैकेज्ड फूड सेवा की शुरुआत कर दी है और जल्द ही इसे देशभर में चल रही सभी वंदे भारत ट्रेनों में लागू किया जाएगा. अभी तक, यात्रियों को टिकट बुकिंग के समय ही अपना खाना(नाश्ता, दोपहर या रात का खाना) प्री-बुक करना पड़ता था. लेकिन जो यात्री खाना प्री-बुक नहीं करते थे, उन्हें ट्रेन में सीमित ऑप्शन्स जैसे चाय, कॉफी या इंस्टेंट स्नैक्स पर निर्भर रहना पड़ता था. अब इस नई सुविधा के तहत, यात्रियों को सफर के दौरान चिप्स, बिस्किट और कोल्ड ड्रिंक्स जैसे कई ऑप्शन मिलने वाले हैं.
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का बड़ा कदम
इससे पहले, बिना प्री-बुकिंग के यात्रा करने वाले यात्रियों को केवल कुछ बेसिक रेडी-टू-ईट आइटम्स ही मिल पाते थे. लेकिन अब IRCTC द्वारा विशेष रूप से तैनात वेंडर ट्रॉलियों के जरिए इन पैकेज्ड और डिस्पोजेबल (PAD) फूड आइटम्स की बिक्री की जाएगी. ये कदम यात्रियों की यात्रा को और ज्यादा आरामदायक बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है.
IRCTC के अनुसार, गोरखपुर-लखनऊ-प्रयागराज रूट पर पैकेज्ड फूड और बेवरेज की बिक्री शुरू हो चुकी है. वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब बेहतर खाने-पीने की सुविधा का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी यात्रा ज्यादा आरामदायक और सुविधाजनक बन जाएगी.
रेलवे बोर्ड का अहम फैसला
पिछले महीने रेलवे बोर्ड ने ऐलान किया था कि वंदे भारत ट्रेनों में अब वे यात्री भी ऑनबोर्ड खाना खरीद सकेंगे, जिन्होंने टिकट बुकिंग के समय खाने वाला विकल्प नहीं चुना था. रेलवे बोर्ड ने अपने एक आधिकारिक सर्कुलर में कहा कि यात्रियों को ज्यादा विकल्प देने और वर्तमान बुकिंग व गैर-ऑप्टेड यात्रियों को उचित कैटरिंग सुविधा प्रदान करने के लिए, वंदे भारत ट्रेनों में फूड आइटम्स की बिक्री और सेवा फिर से शुरू की जा सकती है.