score Card

ट्रंप के फैसले से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, 2 मिनट में निवेशकों ने कमाए 3 लाख करोड़ रुपये!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले ने भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल ला दिया. ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले को फिलहाल टाल दिया है, जिससे वैश्विक बाजारों में राहत देखने को मिली. इस फैसले का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा और बाजार खुलते ही निवेशकों ने महज दो मिनट में 3 लाख करोड़ रुपये की कमाई कर डाली.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले का भारतीय शेयर बाजार पर जबरदस्त असर पड़ा है. ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले को फिलहाल टाल दिया है, जिसके चलते एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गई. भारतीय शेयर बाजार ने भी इस मौके का पूरा फायदा उठाया और खुलते ही रिकॉर्ड ब्रेकिंग तेजी दर्ज की. बाजार में जबरदस्त उछाल के चलते निवेशकों ने महज दो मिनट में 3 लाख करोड़ रुपये की कमाई कर डाली.  

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में ही जबरदस्त उछाल दर्ज किया. सेंसेक्स 721 अंक चढ़कर 77,905 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी ने 200 अंकों की बढ़त के साथ 23,561 का स्तर छू लिया. शेयर बाजार में यह उछाल कई वैश्विक कारकों के चलते देखने को मिली, जिसमें सबसे प्रमुख ट्रंप का टैरिफ रोकने का फैसला रहा.  

सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी  

घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को जबरदस्त बढ़त देखी गई. निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं, जबकि ऑटो सेक्टर सबसे अधिक फायदा दिलाने वाला सेक्टर रहा.  

- BSE सेंसेक्स: 653 अंकों की बढ़त के साथ 77,842.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.  

- NSE निफ्टी: 146.65 अंकों की उछाल के साथ 23,507.70 पर पहुंच गया.  

2 मिनट में निवेशकों की झोली में 3 लाख करोड़ रुपये  

पिछले कारोबारी दिन 3 फरवरी 2025 को अमेरिका में टैरिफ से जुड़ी खबरों के कारण बाजार में गिरावट थी, और BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 4,19,54,829.60 करोड़ रुपये था. लेकिन 4 फरवरी को बाजार खुलते ही यह बढ़कर 4,22,57,970.28 करोड़ रुपये हो गया. यानी सिर्फ 2 मिनट में निवेशकों ने 3,03,140.68 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली.  

शेयर बाजार में तेजी के 3 बड़े कारण  

ट्रंप का टैरिफ पर यू-टर्न: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले को एक महीने के लिए टाल दिया है. इससे निवेशकों में भरोसा लौटा और बाजार में तेजी आई.  

अमेरिकी बाजारों में रिकवरी: डाओ जोंस में 550 अंकों की रिकवरी देखने को मिली, जिससे वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेत मिले.  

चीन के बाजारों की वापसी: एक हफ्ते की छुट्टी के बाद चीन के बाजार खुले, जिससे एशियाई बाजारों में निवेशकों की धारणा मजबूत हुई.  

FIIs और DIIs का निवेश: विदेशी निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में मिलाकर 7,100 करोड़ रुपये की बिकवाली की. घरेलू फंड्स (DIIs) ने 2,700 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे बाजार में स्थिरता बनी रही.  
 

calender
04 February 2025, 11:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag