score Card

वेनेजुएला-ईरान भी पीछे, इस देश में मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल, भारत में दाम स्थिर

कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के बावजूद भारत में पेट्रोल के दाम स्थिर हैं, जबकि लीबिया, ईरान और वेनेजुएला जैसे देशों में पेट्रोल बेहद सस्ता है. दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल हॉन्ग कॉन्ग में है, जहां एक लीटर की कीमत करीब ₹313 है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Petrol Price: हाल के हफ्तों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई है. ब्रेंट क्रूड की कीमत फिलहाल 65 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. इसके बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कई शहरों में पेट्रोल अभी भी 100 रुपये प्रति लीटर के आसपास बिक रहा है. इसके उलट, दुनिया के कई देशों में पेट्रोल इतना सस्ता है कि वहां 100 रुपये में पूरी कार की टंकी भराई जा सकती है.

कहां है सबसे सस्ता पेट्रोल?

ग्लोबल पेट्रोल प्राइसेज़ के अनुसार, दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल उत्तर अफ्रीका के देश लीबिया में है. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत मात्र 0.028 डॉलर, यानी लगभग 2.45 रुपये है. लीबिया के पास अफ्रीका का सबसे बड़ा और दुनिया का नौवां सबसे बड़ा तेल भंडार है, करीब 48.3 हजार मिलियन बैरल. हालांकि, साल 2011 में गद्दाफी सरकार के पतन के बाद यह देश राजनीतिक संकट और गृह युद्ध से जूझ रहा है, जिससे उत्पादन पर असर पड़ा है.

दूसरे सस्ते देश

लीबिया के बाद ईरान में पेट्रोल सबसे सस्ता है. यहां एक लीटर की कीमत 0.029 डॉलर (करीब 2.54 रुपये) है. ईरान के पास भी विशाल तेल भंडार (208.6 हजार मिलियन बैरल) है, लेकिन पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों की वजह से वह पूरी क्षमता का उपयोग नहीं कर पा रहा.

इसी तरह वेनेजुएला, जहां दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार (303.8 हजार मिलियन बैरल) है, वहां पेट्रोल की कीमत 0.025 डॉलर प्रति लीटर है. लेकिन यह देश भी प्रतिबंधों और आंतरिक संकटों से जूझ रहा है. अन्य सस्ते पेट्रोल वाले देशों में कुवैत, अल्जीरिया, मिस्र, कजाखस्तान, नाइजीरिया, सऊदी अरब और यूएई शामिल हैं.

भारत की स्थिति

भारत में एक लीटर पेट्रोल की औसत कीमत 1.154 डॉलर यानी करीब 101 रुपये है. इसके मुकाबले पाकिस्तान (0.932 डॉलर) और बांग्लादेश (1.003 डॉलर) में भी पेट्रोल सस्ता है.

सबसे महंगा पेट्रोल

दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल हॉन्ग कॉन्ग में है, जहां इसकी कीमत 3.578 डॉलर यानी करीब 313.62 रुपये प्रति लीटर है. इसके बाद आइसलैंड, डेनमार्क, नीदरलैंड, इज़रायल, स्विट्ज़रलैंड, नॉर्वे और जर्मनी जैसे देशों का नंबर आता है. दुनिया की औसत कीमत 1.29 डॉलर (113 रुपये) प्रति लीटर है, लेकिन भारत में यह अब भी ऊंचे स्तर पर बनी हुई है.

calender
16 August 2025, 05:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag