score Card

क्या कल महावीर जयंती पर खुला रहेगा भारतीय शेयर बाजार? जानें अप्रैल में कब-कब होगी छुट्टी

Stock Market Holiday: डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से वैश्विक बाजारों में उठे भूचाल के बीच भारतीय निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 को शेयर बाजार खुलेगा. महावीर जयंती के मौके पर होने वाली छुट्टी ने इस भ्रम को और बढ़ा दिया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Stock Market Holiday: डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के चलते वैश्विक स्तर पर मंदी की आशंका के कारण भारतीय शेयर बाजार इन दिनों अस्थिर बना हुआ है. ऐसे में निवेशकों और बाजार पर नजर रखने वालों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या गुरुवार यानी 10 अप्रैल 2025 को दलाल स्ट्रीट खुलेगी या नहीं. यह भ्रम इसलिए भी है क्योंकि महावीर जयंती की तिथि भी 10 अप्रैल को ही पड़ रही है.

जो निवेशक इस बात को लेकर भ्रमित हैं कि गुरुवार को बाजार खुलेगा या नहीं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे बीएसई (BSE) या एनएसई (NSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर "स्टॉक मार्केट हॉलीडेज 2025" की सूची अवश्य देखें.

ऐसे देखें हॉलीडे लिस्ट

छुट्टियों को लेकर किसी तरह के भ्रम से बचने के लिए निवेशकों को bseindia.com पर जाना चाहिए. वेबसाइट पर ऊपर दिए गए 'Trading Holidays' विकल्प पर क्लिक करने के बाद "2025 की ट्रेडिंग छुट्टियों" की पूरी लिस्ट सामने आ जाती है. इस सूची के अनुसार अप्रैल 2025 में कुल तीन दिन शेयर बाजार बंद रहेगा.

अप्रैल 2025 में तीन दिन नहीं होगी ट्रेडिंग

बीएसई और एनएसई की ओर से जारी ट्रेडिंग हॉलीडे लिस्ट के अनुसार, अप्रैल 2025 में तीन महत्वपूर्ण अवसरों पर शेयर बाजार बंद रहेगा:

  • 10 अप्रैल 2025 (गुरुवार): श्री महावीर जयंती

  • 14 अप्रैल 2025 (सोमवार): डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती

  • 18 अप्रैल 2025 (शुक्रवार): गुड फ्राइडे

इसका मतलब यह है कि 10 अप्रैल को एनएसई और बीएसई दोनों पर कोई भी ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी.

पूरे साल में कुल 14 ट्रेडिंग अवकाश

शेयर बाजार की 2025 की अवकाश सूची के मुताबिक, इस वर्ष कुल 14 ट्रेडिंग हॉलीडे होंगे. इनमें से आखिरी छुट्टी 31 मार्च 2025 को ईद-उल-फित्र (रमजान ईद) के अवसर पर पड़ी थी. महावीर जयंती के बाद, अभी भी 10 और अवकाश वर्ष में बाकी हैं.

calender
09 April 2025, 03:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag