score Card

चाकू लेकर PG में घुसा दोस्त का आशिक, युवती पर किए कई वार, CCTV फुटेज से खुले राज

बेंगलुरु के कोरमंगला स्थित एक पेइंग गेस्ट में एक 24 साल की बिहार की लड़की की हत्या के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है हत्यारा किस प्रकार बेरहमी से हॉस्टल में रहने वाली एक लड़की का किस प्रकार से हत्या कर देता है और फिर भाग जाता है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

बेंगलुरु के कोरमंगला स्थित एक पेइंग गेस्ट में एक 24 साल की बिहार की लड़की की हत्या के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है हत्यारा किस प्रकार बेरहमी से हॉस्टल में रहने वाली एक लड़की का किस प्रकार से हत्या कर देता है और फिर भाग जाता है. मृतका का नाम कृति कुमारी था और उसकी हत्या मंगलवार को कोरमंगला इलाके में उसके पेइंग गेस्ट (PG) हॉस्टल में हुई थी. 

दोस्त का था आशिक

प्रारभिंक जांच से पता चला कि आरोपी मध्य प्रदेश के भोपाल का रहने वाला है जिसका नाम अभिषेक बताया जा रहा है जो कृतिका कुमारी के दोस्त का पार्टनर था और उसके साथ प्रेम का संबंध था. अभिषेक अक्सर PG हॉस्टल आता था और अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए भोपाल से बेंगलुरु आता-जाता रहता था.

CCTV फुटेज ने खोले राज

23 जुलाई रात करीब 11 बजे के बीच संदिग्ध व्यक्ति चाकू लेकर पीजी पसिसर के अंदर घुस गया. उसके तीसरी मंजिर पर एक कमरे के पास कृति पर हमला किया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही  साउथ ईस्ट डिवीजन की डीसीपी सारा फातिमा कोरमंगला पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव कब्जे में लिया. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी व्यक्ति का पता लगा रही है. उन्हें संदेह है कि अपराध किसी परिचित ने किया है.

कहा का है आरोपी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अभिषेक मध्यप्रदेश के भोपाल का रहने वाला है और पहले एक महिला के साथ रिलेशनशिप में था, जो ब्रेकअप के बाद उसी पीजी में चली गई थी.हालाँकि, अभिषेक के बार-बार बेंगलुरु जाने और शहर में नौकरी हासिल करने के झूठे दावों के कारण उसकी प्रेमिका ने खुद को उससे दूर कर लिया. सुलह करने की कोशिश में अभिषेक की प्रेमिका ने अपनी दोस्त कृति से सुरक्षा के लिए अपने पीजी में जाकर उसकी मदद करने के लिए कहा.

मंगलवार के रात की असली कहानी

मंगलवार की भयावह रात को अभिषेक, अभी भी गुस्से और चोट से भरा हुआ था, पीजी में अपनी प्रेमिका का सामना करने गया. हालाँकि, जब वह पहुंचा, तो उसने कृति को पाया और गलती से उस पर हमला कर दिया. पुलिस अब अभिषेक की तलाश कर रही है जो वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.

इस घटना ने पीजी में महत्वपूर्ण सुरक्षा खामियों को उजागर किया है. जिससे ऐसे आवासों में बेहतर सुरक्षा उपायों की मांग उठने लगी है. मामला कोरमंगला पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है, और अभिषेक को पकड़ने और उसे न्याय दिलाने के लिए जांच चल रही है.

calender
26 July 2024, 10:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag