score Card

बेटे की चाह में इंसानियत भूले ससुराल वाले, बहू को 10 दिनों तक...!

आंध्र प्रदेश के एक शहर से दिलदहला देने वाला सामने आया है, जहां 25 वर्षीय महिला व उसके बेटे को 10 दिनों तक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया. कमरे में लाइट, शौचालय व खाने-पीने की भी व्यवस्था नहीं थी. पीड़ित महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आंध्र प्रदेश न्यूज़: आंध्र प्रदेश के एक शहर से दिलदहला देने वाला सामने आया है, जहां 25 वर्षीय महिला व उसके बेटे को 10 दिनों तक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया. कमरे में लाइट, शौचालय व खाने-पीने की भी व्यवस्था नहीं थी. पीड़ित महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं. 

इंसानियत भूले ससुराल वाले

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलुरु के पोलावरम निवासी महिला की शादी 2 साल पहले जंगारेड्डीगुडेम के रहने वाले रंजीत नामक व्यक्ति के साथ हुई थी. ससुराल में सास-ससुर व नंद बेटे की चाह में पीड़िता पर उसके पति के भाई (प्रवीण) को खुश रखने का दबाव बना रहे थे. जब महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों की बात मानने से इंकार कर दिया तो उन्होंने इंसानियत की सारी हदें पार कर जुल्म करने शुरू कर दिए. शादी को करीब 8 साल गुजर जाने के बाद भी प्रवीण को बेटा नहीं हुआ है. 

हिरासत में आरोपी

फिलहाल, यह पूरा मामला राज्य मानवाधिकार आयोग के संज्ञान में आ चुका है और स्थानीय पुलिस ने पीड़ित महिला को ससुराल पक्ष के लोगों की कैद से मुक्ति दिलादी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई जा रही है.

 

पीड़ित की बहन का बयान आया सामने

पीड़ित महिला की बहन का बयान भी सामने आया है. पीड़ित की बहना का कहना है कि उसकी बहन को पिछले कुछ समय से काफी परेशान किया जा रहा था. मामला सामने आने पर स्थानीय लोगों का आक्रोश भी देखने को मिला. लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

आरोपियों ने आरोपों को बेबुनियाद बताया

वहीं, आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों ने उन पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. आरोपियों का कहना है कि उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं. उनकी फैमिली इस तरह की नहीं है. आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. 

 

 

 

 

 

calender
01 November 2025, 02:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag