Raja Raghuvanshi Case: शिलांग से बुर्का पहनकर भागी थी सोनम, राजा के बाद होना था एक और कत्ल!
Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी की हत्या एक खौफनाक साजिश का हिस्सा थी. पत्नी सोनम और प्रेमी राज ने मिलकर यह प्लान बनाया. हत्या के बाद न सिर्फ फरारी की साजिश रची गई, बल्कि सोनम की झूठी मौत दिखाने के लिए एक और महिला की हत्या की तैयारी भी की गई थी
Raja Raghuvanshi Case: इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को चौंका दिया है. मेघालय पुलिस की जांच में सामने आया कि राजा की पत्नी सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाहा इस दिल दहला देने वाली साजिश के मास्टरमाइंड थे. इंदौर में पहले से प्लान तैयार था राजा की हत्या के बाद सोनम फरार हो जाए और किसी महिला की जली हुई लाश को उसकी बताकर खुद की फर्जी मौत का नाटक रचा जाए. 23 मई को वेसाडोंग फॉल्स में सोनम की मौजूदगी में राजा की हत्या कर दी गई. सोनम ने खून लगा रेनकोट आकाश को दिया और स्कूटर से भाग निकली. वह बुर्का पहनकर शिलांग से सिलीगुड़ी, पटना होते हुए इंदौर पहुंची. बाद में गाजीपुर में खुद को अगवा बताकर सामने आई. यह पारंपरिक कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नहीं थी, बल्कि दोस्तों की मदद से की गई प्लानिंग थी. पुलिस अब केस का रीकंस्ट्रक्शन कर रही है.