गुरुग्राम के मन्नापुरम गोल्ड बैंक में दिनदहाड़े लूट की वारदात, मैनेजर पर हमला कर लूटे लाखों रुपये
गुरुग्राम के मन्नापुरम गोल्ड बैंक में दिनदहाड़े डकैती. चार-पांच नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने बैंक में धावा बोला और कर्मचारियों को बंधक बनाकरलाखों रुपये लूट कर फरार हो गए.

Gurugram Crime News: गुरुग्राम में शनिवार को मन्नापुरम गोल्ड बैंक में अचालक से अफरा-तफरी मच गई जब कुछ हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े धावा बोलते हुए लाखों रुपये की लूट को अंजाम दिया. डकैतों ने बैंक मैनेजर पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, वहीं अन्य दो से तीन कर्मचारी भी घायल हुए हैं. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. घटना शाम करीब 5:30 बजे से 6:00 बजे के बीच घटी, जब बदमाश बैंक में घुसे और कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आस-पास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है.
बदमाशों ने किया बेरहमी से हमला
जानकारी के अनुसार, चार से पांच हथियारबंद लुटेरे मन्नापुरम गोल्ड बैंक में अचानक से आते हैं और सीधे बैंक मैनेजर को निशाना बनाते हुए उस पर दबाव डालते हैं कि वह सारा कीमती सामान सौंप दे. लेकिन मैनेजर ने हिम्मत दिखाते हुए ऐसा नहीं किया, जिसके चलते बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. सिर पर गंभीर चोट के चलते मैनेजर की हालत नाजुक बताई जा रही है.
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि लूट के दौरान दो से तीन अन्य कर्मचारी भी घायल हुए हैं. सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी का इलाज जारी है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
लाखों की नकदी और सोना लेकर फरार हुए लुटेरे
चोरी हुए सामान की कुल कीमत का आधिकारिक आंकलन अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक पुलिस सूत्रों के अनुसार, लुटेरे लाखों रुपये की नकदी और सोना लेकर फरार हुए हैं. पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है.
पुलिस जांच और सुरक्षा पर उठे सवाल
घटना की गंभीरता को देखते हुए एक वरिष्ठ जांच अधिकारी मौके पर पहुंच चुका है और पूरी स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रहे हैं कि इतनी सुरक्षा के बावजूद बैंक परिसर में इतनी बड़ी वारदात कैसे हो गई. इस डकैती ने गुरुग्राम जैसे विकसित और सुरक्षित माने जाने वाले शहर में बैंकिंग सुरक्षा व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और बैंक की सुरक्षा बढ़ाने के उपाय भी किए जाएंगे.


