दिल्ली की एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से सात लोगों की मौत

दिल्ली की एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से सात लोगों की मौत

Janbhawana Times
Janbhawana Times

देश की राज्यधानी दिल्ली में शुक्रवार रात करीब एक बजे गोकुलपुरी मेट्रो पिलर नंबर 12 के पास की बस्ती में लगी थी। आग एक झुग्गी बस्ती में लगने से सात लोगों की मौत हो गई।  दिल्ली फायर सर्विस के बयान के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है, जबकि दमकल विभाग ने सात शव बरामद किए हैं।

दमकल की 13 गाड़ियों के जरिए कड़ी मशक्कत से बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक कई झोपड़ियां पूरी तरह जल चुकी थीं। दमकल अधिकारियों के मुताबिक बाद में एक झुग्गी में पांच, जबकि दूसरी में दो लोगों के शव मिले हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के एडीसीपी देवाश कुमार पांडे ने पत्रकारों को इस हादसे के बारे में बताया, “तकरीबन एक बजे हमें आग लगने की सूचना मिली थी। हम इसके बाद मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को ख़बर दी। तकरीबन चार बजे आग पर क़ाबू पाया गया। हादसे में 30 झुग्गियां जलकर राख हो चुकी हैं और सात लोगों की मृत्यु हुई है।

calender
12 March 2022, 10:52 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो