केजरीवाल के खिलाफ ED की नई प्लानिंग, जनामत के सुगबुगाहट से पहले उठाएगी बड़ा कदम

CM Arvind Kejriwal Case: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जीवन की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है. खबर मिल रही है कि कल यानी शुक्रवार को ईडी केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने जा रही है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

CM Arvind Kejriwal Case: दिल्ली शराब घोटाले मामले से जुड़े मनी लॉड्रिंग केस में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ED) इस केस को लेकर कल यानी 10 मई को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने वाली है.

दरअसल ये यह पहली बार होगा, जब सीएम केजरीवाल के नाम चार्जशीट पर दाखिल कर दिया जाएगा. जानकारी दें कि ईडी अपनी चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का नाम मुख्य साजिशकर्ता के अलावा किंगपिन के तौर पर दर्ज करने वाली है. जिसके बाद देश की राजनीति में एक बार फिर से भूचाल आ गया है. 

कल सुप्रीम कोर्ट में होगी केस की सुनवाई 

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दावा करते हुए कहा है कि कल यानी 10 मई को सुप्रीम कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़े शराब मामले में केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई की जाएगी. वहीं इससे पहली सुनवाई जो बीते मंगलवार को की गई थी, उस दरमियान जमानत पर फैसला नहीं दिया गया था साथ ही सीएम केजरीवाल को राहत नहीं मिली थी. क्योंकि जस्टिस खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेच ने लोकसभआ चुनाव 2024 में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत देने का फैसला सुनाने से पहले ही सुनवाई रोक दी गई थी. 

अदालत के जजों का कहना थाा कि "अगर सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाता है तो वह अपने सीएम पद की जिम्मेदारी नहीं निभाएंगे. जानकारी दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉड्रिंग केस में बीते 21 मार्च को कानूनी हिरासत में लिया गया था. जिसके बाद से वह लगातार दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं.  

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag