BEML Recruitment: BEML में निकली ट्रेनी स्टाफ नर्स सहित 119 पदों पर बंपर भर्ती, यह है आवेदन करने की आखिरी तारीख

BEML Recruitment : जिसमें ITI ट्रेनी स्टाफ नर्स सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट   पर जाकर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

BEML Recruitment : भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) की तरफ से युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिला है. जिसमें ITI ट्रेनी स्टाफ नर्स सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट  bemlindia.in पर जाकर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती में आवेदन करने की 18 अक्टूबर 2023 आखिरी तारीख है. 

यह रही वैकेंसी डिटेल्स - 

* डिप्लोमा ट्रेनी (Diploma Trainee) (मैकेनिकल) - 52 पद

* डिप्लोमा ट्रेनी (Diploma Trainee) (इलेक्ट्रिकल) - 27 पद

* डिप्लोमा ट्रेनी (Diploma Trainee) (सिविल) -  7 पद

* आईटीआई ट्रेनी (ITI Trainee) (टर्नर) -  16 पद

* आईटीआई ट्रेनी (ITI Trainee) (मशीनिस्ट) - 16 पद

* स्टाफ नर्स (staff nurse) -  1 पद

* कुल पदों की संख्या - 119

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन -

* ट्रेनी ( मैकेनिकल इंजीनियरिंग ) के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 60% मार्क्स के साथ 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए.

* डिप्लोमा ट्रेनी ( इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ) के लिए 60% मार्क्स के साथ 3 साल का फुल टाइम डिप्लोमा होना आवश्यक है.

* ट्रेनी ( सिविल इंजीनियरिंग ) के लिए 60% मार्क्स के साथ सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) में फुल टाइम डिप्लोमा होना चाहिए.

* आईटीआई ट्रेनी ( टर्नर ) के लिए 'आईटीआई टर्नर' में 60% मार्क्स, मान्यता प्राप्त संस्थान से 'नेशनल अप्रेंटिस' सर्टिफिकेट होना चाहिए.

* आईटीआई ट्रेनी ( मशीनिस्ट ) के लिए 'आईटीआई मशीनिस्ट ट्रेड' में 60% मार्क्स, मान्यता प्राप्त संस्थान से 'आईटीआई मशीनिस्ट ट्रेड' में सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा 

* इस भर्ती के लिए OBC, SC, ST उम्मीदवार की 29 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए साथ ही नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

क्या सिलेक्शन प्रोसेस ?

* लिखित परीक्षा

* डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)

* मेडिकल एग्जाम (medical exam)

आवेदन के लिए फीस  - 

* सामान्य , OBC,EWS - 200 रुपये

* आरक्षित वर्ग - कोई फीस नहीं

calender
30 September 2023, 11:54 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो