score Card

BPSC 71वीं परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने इस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

पटना: बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने इस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं. हालांकि, रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक होने से यह कुछ समय के लिए खुल नहीं रही है. इस परीक्षा में कुल 14,261 उम्मीदवार सफल हुए हैं. 

3.16 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

इस परीक्षा के लिए करीब 4.71 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से लगभग 3.57 लाख उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया, लेकिन परीक्षा में 3.16 लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए. यह परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित हुई थी और इसके लिए राज्य के 37 जिलों में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें:

1. सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर दिए गए रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.
3. अब स्क्रीन पर मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि भरें.
4. इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5. रिजल्ट को ध्यान से देखें और डाउनलोड कर लें.
6. यदि आवश्यकता हो, तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल लें.

14,261 अभ्यर्थी हुए सफल

आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, तीसरी श्रेणी के प्रशासनिक पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 14,261 उम्मीदवारों को सफल माना गया है. वहीं, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए 13,368 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसी तरह पुलिस विभाग में उप-निरीक्षक (SI) और अन्य पदों के लिए PET हेतु 893 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है.

bpsc.bihar.gov.in पर चेक करें रिजल्ट

इस तरह बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रारंभिक चरण पार कर लिया है और अब आगे की प्रक्रिया में शामिल होंगे. बीपीएससी ने परिणाम जारी करते हुए सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी हैं, जो उम्मीदवार अभी अपना परिणाम नहीं देख पाए हैं, वे कुछ समय बाद फिर से bpsc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

calender
18 November 2025, 10:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag