KMAT 2023: केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, जानिए क्या है आगे का प्रोसेस और पेटर्न

KMAT 2023 Application: केरल प्रवेश परीक्षा आयुक्त (CEE) की तरफ से सभी पाठ्यक्रमों (courses) के लिए केरल के मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट यानी केरल प्रबंधन योग्यता परीक्षा (KMAT) 2023 द्वारा जून सत्र के आवदेन फॉर्म जारी कर दिए हैं.

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

हाइलाइट

  • सभी उम्मीदवार परीक्षा के आवेदन के लिए अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स लेते चलें.

KMAT 2023 Application: केरल प्रवेश परीक्षा आयुक्त (CEE) की तरफ से सभी पाठ्यक्रमों (courses) के लिए केरल के मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट यानी केरल प्रबंधन योग्यता परीक्षा (KMAT) 2023 द्वारा जून सत्र के आवदेन फॉर्म जारी कर दिए हैं. यदि कोई इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहता है तो वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in/kmat2023 पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं. केवल योग्य उम्मीदवार ही इस एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते हैं. 

बता दें कि केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड (Kerala Management Aptitude) की परीक्षा के लिए आवेदन की 31 अगस्त 2023 अंतिम तिथि तय की गयी है. यह परीक्षा इंटरनेट आधारित परीक्षण मोड (internet based test mode) में सितंबर 2023 के महीने में आयोजित की जाएगी. सभी उम्मीदवार परीक्षा के आवेदन के लिए अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स लेते चलें. आवेदन शुल्क की बात करें तो इसकी 800 रुपए तय की गयी है.

जानिए KMAT 2023 की जरूरी तिथियां 

* एप्लीकेशन फॉर्म जारी होने की डेट - 30 जून 2023 

* परीक्षा के लय आवेदन करने की आखिरी तारीख - 31 अगस्त 2023 

* एडमिट कार्ड जारी होने का समय - सितंबर 2023 

* KMAT 2023 - सितंबर 2023 

* परीक्षा परिणाम घोषित करने का समय - परीक्षा के बाद बहुत ही जल्द परिणामों को घोषित किया जायेगा

ऐसे करें आवेदन - 

* सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार दी गयी आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जाएं. 

* होम पेज पर आपको KMAT 2023 एप्लिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें. 

* इसके बाद रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें. 

* अब अपने जरूरी डिटेल्स भरें जैसे नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, ईमेल आईडी, फ़ोन नंबर आदि.

* आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा. 


परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी 

KMAT Exam 2023 की परीक्षा में पेपर 720 नंबर के 180 प्रश्न आएंगे. जो आपको 3 घंटों ने करने होंगे. परीक्षा के 15 मिनट पहले ही सभी उम्मीदवारों को आवंटित सीट पर बैठने दिया जायेगा. 

 

calender
03 July 2023, 09:56 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो