score Card

4 जून को कहां बिजी थे पीएम, बोले बाद में 'पूछा नंबर तो ठीक हैं?'

NDA Meeting: नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश करेगा. उम्मीद है कि एनडीए के सभी दल नए प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का समर्थन करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को समर्थन पत्र सौंपेंगे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

NDA Meeting: एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरे लिए संसद में सभी दलों के सभी नेता बराबर हैं. जब हम सबका प्रयास की बात करते हैं तो हमारे लिए हर कोई बराबर हो जाता है, चाहे वे हमारी पार्टी के हों, या नहीं, यही कारण है कि पिछले 30 सालों में एनडीए गठबंधन मजबूत रहा है और आगे बढ़ा है."

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि "जब 4 जून को नतीजे आ रहे थे तो मैं काम में बिजी था. बाद में फोन आने लगे, मैंने किसी से पूछा, नंबर तो ठीक हैं, बताओ ईवीएम जिंदा है कि मर गया. ये लोग (विपक्ष) यह सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया कि लोग भारत के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास करना बंद कर दें.

पीएम ने कहा कि ''उन्होंने लगातार ईवीएम के बारे में बात की. मुझे उम्मीद है कि मुझे 5 साल तक ईवीएम के बारे में सुनने को नहीं मिलेगा, लेकिन जब हम 2029 में जाएंगे, तो शायद वे फिर से ईवीएम के बारे में राग अलापेंगे देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.''

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए की. इस दौरान सेंट्रल हॉल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. नड्डा ने सांसदों के साथ-साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों का भी स्वागत किया.

इस दौरान एनडीए संसदीय दल की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ''हम प्रधानमंत्री को दिल से बधाई देते हैं, जिन्होंने अपना हर पल देश की सेवा में बिताया.'' यही कारण है कि भारत आज इतिहास रच रहा है और एनडीए लगातार तीसरी बार बहुमत की सरकार बना रही है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag