Big B के बर्थडे पर जानिए उनके जिन्दगी से जुड़े खास किस्से

ये जहां से खड़े होते है लाईन वहीं से शुरु होती है...डॉन की तलाश तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है...कुछ ऐसे ही शानदार डॉयलॉग्स जिनके बदौलत बॉलीवुड में बनते है सुपरस्टार...तो आज सदी के महानायक यानी बिग बी का हैं 80वां जन्मदिन...जिसका जश्न एक जलसा जैसे बन रहा है...और हो भी क्यों ना आखिर बिग बी जो है...

Janbhawana Times
Janbhawana Times

ये जहां से खड़े होते है लाईन वहीं से शुरु होती है...डॉन की तलाश तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है...कुछ ऐसे ही शानदार डॉयलॉग्स जिनके बदौलत बॉलीवुड में बनते है सुपरस्टार...तो आज सदी के महानायक यानी बिग बी का हैं 80वां जन्मदिन...जिसका जश्न एक जलसा जैसे बन रहा है...और हो भी क्यों ना आखिर बिग बी जो है...

आपको पता है अमिताभ जी का ये नाम कैसे पड़ा? दरअसल, इनका ये नाम महान कवि सुमित्रानंदन पंत ने किया था. पंत, अमिताभ के पिता हरिवंशराय बच्चन के मित्र थे. बताते हैं कि अमिताभ के जन्म की सूचना जब सुमित्रानंदन पंत को मिली तो वे बच्चे को देखने अस्पताल आए और कहा ‘बच्चन, जरा देखो इसे, कितना शांत और ध्यानमग्न है, मानो अमिताभ हो.’ बस फिर मां तेजी बच्चन को भा गया ये नाम और उन्होंने बेटे का नाम अमिताभ बच्चन रख दिया...

इन्होंने अपने जीवन में बहुच उताड़ चढ़ाव देखे है तभी तो बने है सदी के महानायक...

साल 2005 था और अमिताभ बच्चन ने एक महीने पहले ही अपना 64वां जन्मदिन मनाया था. फिल्मी दुनिया की उनकी पारी एक बार फिर से पटरी पर लौट चुकी थी. फिर अचानक वही समय आया जो 80 के दशक की शुरुआत में ‘कुली’ के सेट पर हुआ उनके साथ हादसा...अमिताभ को अचानक गंभीर किस्म के पेट दर्द ने घेरा...

लेकिन वो ‘इग्नोर’ करते रहे... ये बात उन्होंने जैसे ही अपने करीबी मित्रों को बताई, उन्हें तुरंत दिल्ली के बड़े अस्पताल ले जाया गया...जहा पता चला कि ये काफी गंभीर है.. घरवालों को बताया गया, तो उन्होंने फौरन फैसला लिया कि अमिताभ को मुंबई ले जाया जाए. मुंबई के लीलावती अस्पताल में वे भर्ती कर लिए गए. बहरहाल, अमिताभ के चाहने वालों की जीत हुई, और महानायक सकुशल घर लौट आए.

हादसों और बीमारियों का सामना करने का ये अमिताभ का पहला अनुभव नहीं था. साल 2018 में इस बेजोड़ अदाकार के एक और खुलासे ने प्रशंसकों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी थीं. वो ये कि अमिताभ बच्चन को टीबी हो चुकी है...पर ये खबर फैंस को सकते में डाल देता है कि ‘अमित जी’ टीबी सर्वाइवर हैं... इन सबके अलावा उन्हें लिवर सिरोसिस नाम की बीमारी भी है, जिसकी वजह से उनका 25 प्रतिशत लिवर ही काम करता है.

सदी के महानायक, ऑल टाइम फेवरिट, मुकद्दर का सिकंदर… और इन जैसे तमाम नामों से नवाजे गए अमिताभ बच्चन...

calender
11 October 2022, 08:15 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो