‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ बने बॉक्स ऑफिस के नए चैंपियंस, जानिए अन्य फिल्मों का कलेक्शन
'सैयारा', 'महावतार नरसिम्हा' और 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. हर जॉनर की फिल्मों को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और कमाई लगातार बढ़ रही है.

इस समय भारतीय सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक फ़िल्में दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. चाहे रोमांटिक ड्रामा हो, एक्शन कॉमेडी, थ्रिलर या एनिमेटेड फैंटेसी, हर स्वाद की फिल्में बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. बॉलीवुड, दक्षिण भारतीय सिनेमा और हॉलीवुड सभी इंडस्ट्रीज से आई ये फिल्में अपने-अपने स्तर पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी टक्कर दे रही हैं. आइए जानते हैं, किस फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहा.
सैयारा की दमदार कमाई
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' ने रिलीज़ के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. दो हफ्तों में 300 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए अब यह फिल्म 304.73 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. तीसरे सोमवार के मुकाबले मंगलवार को फिल्म की कमाई में 11.91% की वृद्धि देखी गई और इसने 2.63 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' का सरप्राइज
एनिमेशन फिल्मों के प्रति भारतीय दर्शकों का रुझान कम माना जाता है, लेकिन अश्विन कुमार की फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने इस धारणा को तोड़ दिया है. फिल्म ने दूसरे मंगलवार को 7.75 करोड़ की कमाई करते हुए कुल कलेक्शन 106.05 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है. धार्मिक और पौराणिक कहानी पर आधारित यह एनिमेटेड फैंटेसी ड्रामा दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.
'सन ऑफ सरदार 2' की रफ्तार 30 करोड़ की ओर
1 अगस्त को रिलीज़ हुई अजय देवगन और मृणाल ठाकुर अभिनीत 'सन ऑफ सरदार 2' भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. यह फिल्म 2012 में आई 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है और इसमें रवि किशन, नीरू बाजवा, चंकी पांडे और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं. फिल्म ने पांचवें दिन 2.50 करोड़ की कमाई की, जो पहले सोमवार से थोड़ी ज्यादा है. अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 29.60 करोड़ रुपये हो चुका है और जल्द ही यह 30 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है.
'धड़क 2' की धीमी पर स्थिर शुरुआत
शाज़िया इकबाल के निर्देशन में बनी 'धड़क 2' को धर्मा प्रोडक्शंस, ज़ी स्टूडियो और क्लाउड9 स्टूडियो ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म ने पांचवें दिन 1.60 करोड़ की कमाई की है. इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 14.35 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी ने मुख्य भूमिका निभाई है. हालांकि फिल्म को 'सन ऑफ सरदार 2' से सीधा मुकाबला करना पड़ रहा है, लेकिन यह धीरे-धीरे दर्शकों का भरोसा जीत रही है.
'किंगडम' की धीमी होती चाल
विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' ने पहले दिन शानदार 18 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बनी यह जेल ड्रामा फिल्म शुरुआती दिनों में अच्छी रफ्तार से चली, लेकिन अब इसकी गति थोड़ी धीमी हो गई है. छठे दिन फिल्म ने 1.50 करोड़ की कमाई की, जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 44.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
'सु फ्रॉम सो' की हॉरर कॉमेडी ने खींचा ध्यान
25 जुलाई को रिलीज़ हुई कन्नड़ फिल्म 'सु फ्रॉम सो' ने भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। जेपी तुमिनाडु द्वारा निर्देशित इस हॉरर कॉमेडी में राज बी शेट्टी और शनिल गुरु अहम भूमिकाओं में हैं. दूसरे मंगलवार को फिल्म की कमाई में सोमवार के मुकाबले 46.56% की गिरावट देखी गई, लेकिन फिर भी फिल्म ने 2.62 करोड़ रुपये की कमाई की. अब तक यह फिल्म 42.02 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.


