score Card

अभिषेक मेरी दुनिया...जन्मदिन पर फिर वायरल हुआ ऐश्वर्या राय का पुराना इंटरव्यू, जानें क्या कहा था बच्चन परिवार पर ?

बॉलीवुड की खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना जन्मदिन मना रही है. उनके जन्मदिन पर पूरी दुनिया उन्हें शुभकामनाएं दे रही है. उन्होंने फिल्मों में अपनी अदाकारी से अपार सफलता पाई और 2007 में अभिषेक बच्चन से विवाह किया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

मुंबई : 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद ऐश्वर्या ने हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई. अपनी अद्भुत खूबसूरती, अभिनय प्रतिभा और विनम्र स्वभाव के चलते वह न केवल बॉलीवुड की सुपरस्टार बनीं, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी स्थायी जगह बना ली.

मिस वर्ल्ड से बॉलीवुड तक का सफर

मॉडलिंग से शुरुआत करने वाली ऐश्वर्या ने ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’, ‘ताल’, ‘जोधा अकबर’, और ‘गुरु’ जैसी फिल्मों से अपनी कला का लोहा मनवाया. उन्होंने हमेशा अपनी फिल्मों में विविध भूमिकाएँ निभाईं और अभिनय में गहराई दिखाकर सिनेमा की सच्ची कलाकार के रूप में अपनी पहचान बनाई.

अभिषेक बच्चन से विवाह और पारिवारिक जीवन
साल 2007 में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से विवाह किया, जो उनके जीवन का नया अध्याय था. उनकी शादी को बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों के मिलन के रूप में देखा गया. चार साल बाद, 2011 में, उन्होंने अपनी प्यारी बेटी आराध्या को जन्म दिया, जिससे उनका परिवार पूर्ण हुआ.
 

नवविवाहिता ऐश्वर्या की दिल छू लेने वाली बातचीत
शादी के तुरंत बाद, 2007 में, ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ने एबीसी न्यूज़ को एक विशेष साक्षात्कार दिया. जब ऐश्वर्या से पूछा गया कि देश के सबसे प्रसिद्ध अभिनय परिवार में बहू बनकर कैसा लगता है, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “मैंने अभिषेक से शादी की है, और बहुत खुशी से की है.” इस पर अभिषेक ने हँसते हुए कहा, “बहुत अच्छा निरीक्षण.” ऐश्वर्या ने आगे कहा कि वह खुद को बच्चन परिवार में पूरी तरह घर जैसा महसूस करती हैं. उन्होंने बताया कि अब उन्हें दो-दो माता-पिता का प्यार मिला है अपने और ससुराल दोनों ओर से.
 

ससुर अमिताभ बच्चन के प्रति सम्मान और स्नेह
जब इंटरव्यूअर ने पूछा कि “क्या आपके लिए अमिताभ बच्चन सिर्फ ससुर हैं?”, तो ऐश्वर्या ने मुस्कुराकर जवाब दिया, “मेरे लिए, व्यक्तिगत रूप से हाँ, लेकिन ‘सिर्फ’ शब्द यहाँ प्यार और आदर के साथ कहा गया है. मेरे लिए वे ‘पा’ हैं और जया जी ‘माँ’. मुझे जिस तरह से उन्होंने अपनाया है, उसके लिए मैं सदा आभारी हूँ.”

परिवार परंपरा, संस्कृति और मूल्यों से भरा
ऐश्वर्या ने कहा कि बच्चन परिवार के मूल्य और संस्कार उनके अपने पारिवारिक वातावरण से बहुत मिलते-जुलते हैं. यही वजह है कि उन्हें कभी किसी असहजता का अनुभव नहीं हुआ. वे कहती हैं, “यह परिवार परंपरा, संस्कृति और मूल्यों से भरा है बिल्कुल वैसे ही जैसे मैं पली-बढ़ी हूँ.”

आज ऐश्वर्या राय बच्चन न केवल एक ग्लोबल आइकन हैं बल्कि एक समर्पित पत्नी, माँ और बहू के रूप में भी सम्मानित हैं. अपने करियर, व्यक्तित्व और पारिवारिक मूल्यों से उन्होंने यह सिद्ध किया है कि सच्ची सुंदरता केवल चेहरे में नहीं, बल्कि विचारों और आचरण में होती है. उनके जन्मदिन पर पूरा देश उन्हें प्यार और शुभकामनाओं से निहाल कर रहा है.

calender
01 November 2025, 01:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag