score Card

‘दृश्यम 3’ का इंतजार हुआ खत्म, फिल्म की कहानी ने अजय देवगन को किया एक्साइटेड

‘दृश्यम 3’ फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. इस फिल्म में एक बार फिर से अजय देवगन नजर आएंगे. अजय देवगन की ‘दृश्यम’ मोहनलाल की ‘दृश्यम’ का हिंदी रीमेक है. अजय देवगन ने तीसरे पार्ट की तैयारी शुरू कर दी है. डायरेक्टर अभिषेक और राइटर्स ने अजय को फिल्म की कहानी सुनाई और उन्हें कहानी बहुत पसंद आई. इसके ट्विस्ट और टर्न्स ने अजय को एक्साइटेड कर दिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

हाल ही में यह जानकारी सामने आई कि मोहनलाल मलयालम फिल्म ‘दृश्यम’ का तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘दृश्यम 3’ की पुष्टि की. अब इस फिल्म के हिंदी संस्करण के बारे में भी अपडेट मिल चुकी है. अजय देवगन ने ‘दृश्यम’ के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाई थी. वह ‘दृश्यम 3’ के तीसरे पार्ट में दिखाई देंगे.

अजय देवगन ने शुरू की तैयारी

अजय देवगन की ‘दृश्यम’ मोहनलाल की ‘दृश्यम’ का हिंदी रीमेक है. अजय देवगन ने तीसरे पार्ट की तैयारी शुरू कर दी है. वह फिर से विजय सालगांवकर के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के दूसरे पार्ट का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया था. वह तीसरे पार्ट के लिए भी अजय देवगन के साथ काम करेंगे. 

अजय देवगन को पसंद आई फिल्म की कहानी

अजय ने ‘दृश्यम 3’ के लिए हां कह दी है. यह फिल्म अब उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में शामिल है. सूत्रों के मुताबिक, अजय को पहले जुलाई या अगस्त में दूसरी फिल्म करने का प्लान था, लेकिन अब उन्होंने ‘दृश्यम 3’ को प्राथमिकता दी है. कुछ हफ्ते पहले, डायरेक्टर अभिषेक और राइटर्स ने अजय को फिल्म की कहानी सुनाई और उन्हें कहानी बहुत पसंद आई. इसके ट्विस्ट और टर्न्स ने अजय को एक्साइटेड कर दिया है.

अजय देवगन ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग शुरू करने से पहले ‘दे दे प्यार दे 2’, ‘धमाल 4’ और ‘रेंजर’ की शूटिंग खत्म करेंगे. फिलहाल, ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग चल रही है. अजय के पास 2025 के अंत तक इन फिल्मों की शूटिंग का शेड्यूल है. 
 

calender
22 February 2025, 09:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag