score Card

1x बेट केस में युवराज सिंह और सोनू सूद समेत कई सितारों की करोड़ों की संपत्ति जब्त

अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े 1x बेट ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई नामी फिल्मी सितारों और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े 1x बेट ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई नामी फिल्मी सितारों और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की है. इस कार्रवाई के बाद मनोरंजन और खेल जगत में हलचल मच गई है. जिन चर्चित हस्तियों की संपत्तियां जब्त की गई हैं, उनमें अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती, पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, रोबिन उथप्पा, अंकुश हजारा और अभिनेत्री नेहा शर्मा के नाम शामिल हैं. 

युवराज सिंह की लगभग 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

इन सभी पर लंबे समय से अवैध बेटिंग ऐप के प्रचार से जुड़े होने के आरोप लगते रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने युवराज सिंह की लगभग 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. वहीं रोबिन उथप्पा की 8.26 लाख रुपये की संपत्ति को सीज किया गया है. अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के मामले में 2.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हुई है, जो उनकी मां के नाम पर दर्ज थी. 

अभिनेता सोनू सूद की करीब 1 करोड़ रुपये की संपत्ति, मिमी चक्रवर्ती की 59 लाख रुपये, अंकुश हजारा की 47.20 लाख रुपये और नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी ईडी ने अपने कब्जे में ले लिया है. इस ताजा कार्रवाई में कुल 7.93 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है.

 शिखर धवन और सुरेश रैना की संपत्तियां हो चुकीं जब्त 

इससे पहले भी ईडी इसी मामले में सख्त कदम उठा चुकी है. जांच एजेंसी ने पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ियों शिखर धवन और सुरेश रैना की संपत्तियों को जब्त किया था. शिखर धवन की करीब 4.55 करोड़ रुपये और सुरेश रैना की लगभग 6.64 करोड़ रुपये की संपत्ति पहले ही सीज की जा चुकी है. अब तक 1x बेट ऐप से जुड़े मामले में ईडी कुल 19.07 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है.

बताया जा रहा है कि 1x बेट सहित कई अन्य ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप हैं. इन ऐप्स के प्रचार-प्रसार में नामी चेहरों के शामिल होने की बात सामने आने के बाद जांच एजेंसियां सक्रिय हुईं. बीते महीनों में ईडी ने सुरेश रैना, युवराज सिंह, सोनू सूद समेत कई हस्तियों से घंटों तक पूछताछ भी की थी.

अब संपत्तियों की जब्ती के बाद यह साफ हो गया है कि जांच एजेंसी इस मामले को गंभीरता से आगे बढ़ा रही है. फिलहाल जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस केस में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

calender
19 December 2025, 05:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag