score Card

शहीद उस्मान हादी का पार्थिव शरीर लाया गया ढाका, बिमान बांग्लादेश ने किया सम्मानजनक स्वागत

इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी का पार्थिव शरीर आज शाम ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी का पार्थिव शरीर आज शाम ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. उन्हें अंतिम यात्रा के लिए बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की बीजी 585 फ्लाइट का इस्तेमाल किया गया, जो सिंगापुर से ढाका के लिए रवाना हुई थी. यह विमान ढाका समयानुसार दोपहर 2:03 बजे सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट से उड़ान भरकर शाम 5:49 बजे ढाका पहुंचा.

बोशरा इस्लाम ने क्या कहा?

बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि शहीद नेता का शव विमान में सुरक्षित और सम्मानजनक तरीके से रखा गया. कंपनी की महाप्रबंधक (जनसंपर्क) बोशरा इस्लाम ने बीएसएस से कहा कि सभी आवश्यक इंतजाम किए गए थे ताकि पार्थिव शरीर को बिना किसी परेशानी के हवाई अड्डे तक लाया जा सके.

हवाई अड्डे पर गेट नंबर 8 से शव को बाहर निकाला गया. इस दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश सेना, सशस्त्र बल बटालियन और पुलिस बल की बड़ी संख्या तैनात की गई थी. अधिकारियों ने यह भी कहा कि सुरक्षा के कारण हवाई अड्डे पर कड़ी निगरानी रखी गई और किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए.

शरीफ उस्मान हादी का निधन सिंगापुर जनरल अस्पताल में हुआ, जहां उन्हें गंभीर चोटों के कारण उपचार के लिए ले जाया गया था. हादी की मृत्यु की खबर से राजनीतिक हलकों में, इंकलाब मंच के कार्यकर्ताओं और आम जनता में गहरा शोक फैल गया. संगठन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि अल्लाह ने उनके महान कार्यों और भारतीय वर्चस्व के खिलाफ उनके संघर्ष के लिए उन्हें शहीद के रूप में स्वीकार किया है.

इंकलाब मंच ने यह भी घोषणा की कि राजधानी के मानिक मियां एवेन्यू में शनिवार को जुहर की नमाज के बाद उनका जनाजा आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर देशव्यापी जनसभा और राजनीतिक नेता उपस्थित रहेंगे.

इस दुखद घटना को देखते हुए मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने शनिवार के लिए एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. पूरे देश में सरकारी और राजनीतिक कार्यालयों में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.

12 दिसंबर को हादी पर हुआ था हमला 

शरीफ उस्मान हादी पर हमला 12 दिसंबर को राजधानी के पुराने पलटन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान हुआ था. उस दिन नकाबपोश हमलावरों ने उन पर गोली चलाई, जिससे उनका सिर गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें प्रारंभिक उपचार के लिए ढाका मेडिकल कॉलेज और एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति के कारण 15 दिसंबर को उन्हें उन्नत चिकित्सा सहायता के लिए एयर एम्बुलेंस के जरिए सिंगापुर ले जाया गया. लेकिन उपचार के दौरान उनकी चोटें गंभीर साबित हुईं और उन्होंने दम तोड़ दिया.

हादी की मृत्यु के बाद आक्रोश

इस हमले और उसके परिणामस्वरूप हादी की मृत्यु ने इंकलाब मंच के कार्यकर्ताओं और नागरिकों में गहरी संवेदना और आक्रोश पैदा किया है. उनके निधन ने राजनीतिक गतिविधियों को भी प्रभावित किया है और उनके समर्थक, नेता और आम लोग इस पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.

शरीफ उस्मान हादी को उनके साहसिक कार्यों और देश के लिए उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर का सम्मानपूर्वक स्वागत और अंतिम संस्कार बांग्लादेश के नागरिकों और राजनीतिक प्रतिनिधियों के लिए भावनात्मक और ऐतिहासिक क्षण बन गया है.

calender
19 December 2025, 06:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag