Lust stories 2 की इस एक्ट्रेस से अनुराग कश्यप ने पूछी थी पीरियड्स डेट, एक्ट्रेस ने किया ख़ुलासा....

Lust Stories 2: लस्ट स्टोरीज 2 नौकरानी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अमृता बताया कि इंटिमेट सीन शूट करने के लिए पहले अनुराग कश्यप ने उनसे पीरियड्स डेट पूछी थी.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • 'इंटिमेट सीन शूट करने के लिए अनुराग ने पूछी थी पीरियड्स डेट'

Amruta Subhash On Anurag Kashyap: लस्ट स्टोरीज़ 2 में एक्ट्रेस अमृता सुभाष के किरदार को काफ़ी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में अम्रता ने अनुराग कश्यप की तारीफ़ करते हुए एक ख़ुलासा भी किया. उन्होंने बताया कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान अनुराग ने बहुत कमफर्टेबल फील करवाया. और इंटीमेट सीन का शूट उनकी पीरियड्स डेट के हिसाब से रखा.

अनुराग ने पूछी थी पीरियड्स डेट

अम्रता ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बहुत तारीफ की है. अमृता ने बताया कि किस तरह 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान उन्होंने अमृता को कमफर्टेबल फील करवाया. यहां तक अनुराग ने इंटीमेट सीन का शूट भी अम्रता की पीरियड्स डेट के हिसाब से रखा जिससे उन्हें कोई परेशानी ना हो. साथ ही अमृता ने बताया कि सेक्स सीन की शूटिंग को लेकर अनुराग कश्यप काफी सेंसिटिव हैं.

लस्ट स्टोरीज़ 2 में निभाया है नौकरानी का किरदार 

अमृता सुभाष लस्ट स्टोरीज़ 2 में अपने किरदार को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं. इसमें उन्होंने काफ़ी बोल्ड सीन किये हैं जिसको लोगों ने काफ़ी पसंद भी किया है. इस सीरिज़ में अम्रता ने अपनी नेचुरल एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag