score Card

अरबाज़ खान दूसरी बार बने पिता, पत्नी शूरा खान ने दिया बेटी को जन्म

अरबाज़ खान और उनकी पत्नी शूरा खान बेटी के माता-पिता बने हैं, जिससे खान परिवार में लंबे समय बाद खुशियों का माहौल है. यह अरबाज़ की दूसरी संतान है, उनकी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा से बेटा अरहान खान है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

फिल्म अभिनेता और निर्माता अरबाज़ खान के घर खुशियों का माहौल है. 58 वर्षीय अरबाज़ रविवार, 5 अक्टूबर को एक बार फिर पिता बने हैं. उनकी पत्नी और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान ने मुंबई के पी.डी. हिंदुजा अस्पताल (खार) में बेटी को जन्म दिया. इस खुशखबरी के बाद पूरे खान परिवार में जश्न का माहौल है. सलीम खान के परिवार में यह खुशी लंबे समय बाद आई है और फैंस भी इस नए मेहमान के आने पर बधाइयां दे रहे हैं.

परिवार में खुशी का माहौल

सूत्रों के अनुसार, शूरा खान को शनिवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जब से यह खबर सामने आई थी कि शूरा मां बनने वाली हैं, परिवार बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहा था. अब बेटी के जन्म के बाद सभी उत्साहित हैं. गौरतलब है कि यह अरबाज़ की दूसरी संतान है. उनकी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा से एक बेटा है – अरहान खान, जो फिलहाल पढ़ाई पूरी कर रहे हैं.

शूरा के लिए हुआ था ग्रैंड बेबी शॉवर

बेटी के जन्म से पहले हाल ही में एक शानदार बेबी शॉवर का आयोजन किया गया था. इस मौके पर पूरा खान परिवार मौजूद रहा, जिसमें सलमान खान और करीबी दोस्त भी शामिल हुए. शूरा और अरबाज़ ने मिलकर इस आयोजन में मेहमानों का स्वागत किया था. बेबी शॉवर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं.

शादी और रिश्ते की शुरुआत

अरबाज़ और मलाइका अरोड़ा का तलाक वर्ष 2018 में हुआ था. इसके बाद कुछ समय तक अरबाज़ का नाम मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ जुड़ा. लेकिन उनकी जिंदगी में नई शुरुआत शूरा खान से हुई. शूरा एक पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट हैं. दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 24 दिसंबर 2023 को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई. अब शादी के दस महीने के भीतर ही दोनों पेरेंट्स बन गए हैं.

उम्र का फर्क लेकिन गहरा रिश्ता

अरबाज़ और शूरा की उम्र को लेकर अक्सर चर्चा होती है. 4 अगस्त 2024 को अरबाज़ 58 साल के हुए, जबकि शूरा जुलाई में 43 साल की. यानी दोनों के बीच लगभग 15 साल का अंतर है. इसके बावजूद दोनों की जोड़ी को लेकर फैंस में काफी उत्साह है. सोशल मीडिया पर भी उनकी केमिस्ट्री को खूब सराहा जाता है.

अभी नहीं किया आधिकारिक ऐलान

हालांकि बेटी के जन्म को लेकर अरबाज़ या शूरा ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन परिवार के करीबी सूत्रों ने इस खुशखबरी की पुष्टि की है. फैंस अब इंतजार कर रहे हैं कि अरबाज़ और शूरा जल्द अपनी नन्हीं परी की पहली झलक दुनिया को दिखाएंगे.

calender
05 October 2025, 05:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag