क्लब में मुलाकात , अटैचमेंट और फिर 'वन नाइट स्टैंड'.... इस मशहूर क्रिकेटर के साथ बॉबी डार्लिंग बिताई थी एक रात!
फिल्मी दुनिया की बोल्ड और बेबाक ट्रांस एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसा दावा किया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. बॉबी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनका एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर के साथ 'वन नाइट स्टैंड' हो चुका है.

फिल्मों में अपनी बोल्ड अदाकारी और बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली ट्रांस एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनका एक चौंकाने वाला निजी खुलासा है. बॉबी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दावा किया कि उनका एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर के साथ 'वन नाइट स्टैंड' हो चुका है और वह नाम किसी और का नहीं बल्कि मुनाफ पटेल का है.
ये इंटरव्यू सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तूफान मच गया है. कई लोग हैरान हैं, तो कुछ इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि अब तक मुनाफ पटेल की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन बॉबी ने साफ तौर पर बताया कि इस खुलासे के चलते उनका रिश्ता भी टूट गया था.
क्लब में हुई थी पहली मुलाकात
बॉबी डार्लिंग ने Bollywood Thikana को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी और मुनाफ पटेल की पहली मुलाकात एक क्लब में हुई थी. उन्होंने कहा कि हम एक क्लब में मिले थे, साथ में क्लबिंग और पार्टी की. लोग हमें साथ देख रहे थे और वहीं किसी ने कह दिया कि बॉबी और मुनाफ साथ हैं. उन्होंने आगे बताया कि उस वक्त दोनों अच्छे दोस्त थे और चीजें धीरे-धीरे बढ़ी.
‘रिलेशनशिप’ नहीं अटैचमेंट था- बॉबी डार्लिंग
बॉबी ने अपने बयान में यह भी साफ किया कि वो इस रिश्ते को ‘रिलेशनशिप’ का नाम नहीं देंगी, लेकिन उनका जुड़ाव जरूर था. उन्होंने कहा कि मैं ये कभी नहीं बोलूंगी कि रिलेशनशिप था, लेकिन थोड़ा अटैचमेंट मेरी तरफ से हो गया था. लोग जब आपस में मिलते हैं तो पहले अटैचमेंट होती है और फिर प्यार हो जाता है. प्यार था लेकिन उसको क्या बोल सकती हूं, शायद 'वन नाइट स्टैंड'.
बॉबी के बयान से सोशल मीडिया पर हलचल
बॉबी डार्लिंग ने इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया कि जैसे ही उन्होंने इस बात का जिक्र मीडिया में किया, मुनाफ पटेल उनसे दूरी बनाने लगे. उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में मीडिया में बोल दिया था, इसलिए रिश्ता टूटा. मुनाफ ने मुझसे कहा कि मेरी बहुत बदनामी होगी, सारे क्रिकेटर्स क्या बोलेंगे. यह बयान कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है, खासकर क्रिकेटर्स की छवि और निजी जिंदगी को लेकर.
मुनाफ पटेल की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
अब तक मुनाफ पटेल ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है. न तो उन्होंने किसी मीडिया चैनल को बयान दिया है और न ही सोशल मीडिया पर कोई प्रतिक्रिया साझा की है. फैंस इस चुप्पी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं.
अफवाह, सच्चाई या पब्लिसिटी?
बॉबी डार्लिंग के इस खुलासे को लेकर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है. कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं, तो कुछ इसे बोल्ड कदम बता रहे हैं. हालांकि, जब तक मुनाफ पटेल खुद कुछ नहीं कहते, तब तक यह मामला सिर्फ एकतरफा बयान तक सीमित रहेगा.


