score Card

इंसानों की तरह सोचने वाला AI बनाएगा Meta, Google-OpenAI की बढ़ी टेंशन!

मार्क जुकरबर्ग ने आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस विकसित करने के लिए 'Meta Superintelligence Labs' की शुरुआत की है, जिसकी कमान एलेक्जेंडर वांग और नेट फ्रीडमैन जैसे दिग्गजों को सौंपी गई है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की रेस में अब मार्क जुकरबर्ग ने एक और बड़ा दांव चला है. Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ‘Meta Superintelligence Labs’ की स्थापना की घोषणा कर दी है, जिसका उद्देश्य आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) को विकसित करना है. ये नया एआई सिस्टम ना केवल इंसानों की तरह सोचने में सक्षम होगा, बल्कि उनसे बेहतर प्रदर्शन भी कर सकेगा.

Meta की ये नई लैब भविष्य के लिए ऐसे सुपर इंटेलिजेंट एआई टूल्स विकसित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम मानी जा रही है, जो इंसानी बुद्धि के स्तर तक या उससे आगे तक काम कर सकें. इसके साथ ही, मार्क जुकरबर्ग ने इस लैब को नेतृत्व देने के लिए इंडस्ट्री के कुछ बड़े नामों को भी अपने साथ जोड़ लिया है.

एलेक्जेंडर वांग को सौंपी गई कमान

Meta Superintelligence Labs के संचालन की जिम्मेदारी स्केल एआई के पूर्व सीईओ एलेक्जेंडर वांग को दी गई है. वो अब मेटा के चीफ एआई ऑफिसर के रूप में कार्य करेंगे. ब्लूमबर्ग द्वारा प्राप्त एक आंतरिक मेमो में मार्क जुकरबर्ग ने वांग को सबसे प्रभावशाली संस्थापक करार दिया है. एलेक्जेंडर वांग का अनुभव और दृष्टिकोण इस मिशन को नई ऊंचाई देने में मदद करेगा.

GitHub के पूर्व सीईओ भी टीम में शामिल

इस योजना में एलेक्जेंडर वांग के साथ गिटहब के पूर्व सीईओ नेट फ्रीडमैन भी शामिल हुए हैं. फ्रीडमैन एआई उत्पादों के विकास पर फोकस करेंगे. जुकरबर्ग ने कहा कि ये दोनों लीडर्स Meta के एआई को एक नए युग में ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे.

मार्क जुकरबर्ग खुद लीड कर रहे हायरिंग 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग Meta Superintelligence Labs के लिए खुद हायरिंग की प्रक्रिया को लीड कर रहे हैं. उन्होंने प्रतिस्पर्धी कंपनियों के टॉप टैलेंट्स को आकर्षक पैकेज की पेशकश करके अपनी टीम में शामिल किया है. ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में दावा किया था कि मेटा ने उनके कर्मचारियों को 100 मिलियन डॉलर तक के ऑफर दिए हैं, हालांकि इस दावे को Meta के CTO ने खारिज कर दिया था.

AI स्टार्टअप्स में हो रहा है भारी निवेश

Meta ने हाल ही में डेटा लेबलिंग स्टार्टअप Scale AI में 14.3 बिलियन डॉलर का भारी निवेश किया है. इसके अलावा Meta ने Perplexity AI और Runway जैसे स्टार्टअप्स से भी बातचीत शुरू की है. वहीं, जल्द ही PlayAI नामक एक छोटी एआई कंपनी का अधिग्रहण भी हो सकता है, जो वॉयस रेप्लिकेशन टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है.

दिग्गज कंपनियों से 11 टॉप रिसर्चर्स हायर

Meta ने ओपनएआई, एंथ्रोपिक और गूगल जैसी कंपनियों के 11 टॉप एआई रिसर्चर्स को अपने साथ जोड़ा है. जो दर्शाता है कि Meta आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की रेस में किसी भी कीमत पर पीछे नहीं रहना चाहता. Wired की रिपोर्ट में बताया गया है कि सुपरइंटेलिजेंस लैब्स के लिए किन विशेषज्ञों को शामिल किया गया है.

calender
01 July 2025, 12:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag