score Card

बुध ग्रह के सभी राशियों को मिलेगा जबरदस्त लाभ, किसी का बढ़ेगा रुतबा तो कोई करेगा तरक्की

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस गोचर से होगा जबरदस्त लाभ.मिथुन राशि, बुद्धि और संचार में होगी वृद्धि, मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध का गोचक modele अत्यंत शुभ रहेगा।

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Astrology: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि, संचार और व्यापार का कारक माना जाता है. जब यह ग्रह दक्षिण दिशा में गोचर करता है, तो इसका प्रभाव कुछ राशियों पर विशेष रूप से सकारात्मक पड़ता है. वर्ष 2025 में बुध का यह गोचर कई राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होने वाला है, जिससे न केवल आर्थिक लाभ होगा, बल्कि सामाजिक सम्मान और करियर में प्रगति के नए द्वार भी खुलेंगे.ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, बुध का दक्षिण दिशा में गोचर राशियों पर गहरा प्रभाव डालता है, खासकर उन लोगों के लिए जो व्यापार, शिक्षा और संचार से जुड़े क्षेत्रों में कार्यरत हैं. इस गोचर के दौरान कुछ राशियों को अप्रत्याशित सफलता, नई उपलब्धियां और सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी का अनुभव होगा.

इन तमाम राशियों को होगा जबरदस्त लाभ

 ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश शास्त्री कहते हैं, "मिथुन राशि वालों के लिए यह गोचर संचार और बौद्धिक क्षमताओं को निखारेगा." इस दौरान व्यापार में नई रणनीतियां बनेंगी और नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. यदि आप लेखन, पत्रकारिता या शिक्षण क्षेत्र से जुड़े हैं, तो यह समय आपके लिए सुनहरा रहेगा.

कन्या राशि: आर्थिक लाभ और सामाजिक सम्मानकन्या राशि के लिए बुध का यह गोचर आर्थिक स्थिरता और सामाजिक सम्मान में वृद्धि लाएगा. पंडित शास्त्री के अनुसार, "कन्या राशि के जातकों को इस दौरान निवेश और व्यापार में अप्रत्याशित लाभ होगा." नौकरी में आपकी मेहनत को सराहना मिलेगी और समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. यह समय नई परियोजनाओं को शुरू करने के लिए भी अनुकूल रहेगा.

तुला राशि: करियर में नई ऊंचाइयांतुला राशि वालों के लिए यह गोचर करियर में प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा. इस दौरान आपकी नेतृत्व क्षमता और निर्णय लेने की शक्ति में वृद्धि होगी. ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश शास्त्री का कहना है, "तुला राशि के लोग इस समय अपनी योजनाओं को मूर्त रूप देंगे और कार्यक्षेत्र में तरक्की हासिल करेंगे." नौकरी बदलने या नया व्यवसाय शुरू करने के लिए यह समय अनुकूल रहेगा.

धनु राशि: विदेशी संपर्कों से लाभधनु राशि के जातकों के लिए बुध का दक्षिण दिशा में गोचर विदेशी संपर्कों और यात्राओं से लाभ दिलाएगा. यदि आप विदेशी व्यापार या शिक्षा से जुड़े हैं, तो यह समय आपके लिए विशेष रूप से फलदायी होगा. इस गोचर से अप्रत्याशित अवसर प्राप्त होंगे," पंडित शास्त्री ने बताया. यह समय नई साझेदारियों और प्रोजेक्ट्स के लिए भी शुभ रहेगा.गोचर के प्रभाव को और बढ़ाने के उपायबुध के इस शुभ गोचर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए ज्योतिषाचार्य कुछ उपाय सुझाते हैं. बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करें और हरे रंग की वस्तुओं का दान करें. इसके अलावा, नियमित रूप से "ॐ बुं बुधाय नमः" मंत्र का जाप करने से भी सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. 

बुध का दक्षिण दिशा में गोचर 2025 में मिथुन, कन्या, तुला और धनु राशि वालों के लिए विशेष रूप से शुभ रहेगा. यह समय इन राशियों के लिए आर्थिक लाभ, सामाजिक सम्मान और करियर में प्रगति का सुनहरा अवसर लेकर आएगा. अपने कार्यों में मेहनत और सही दिशा में प्रयास करके आप इस गोचर का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं.

calender
01 July 2025, 01:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag