score Card

क्रिकेट मैच के पीछे हेड कांस्टेबल गोली मारकर हत्या, सरकारी स्कूल टीचर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सुन्हेड़ा गांव में एक स्थानीय क्रिकेट मैच को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. यहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

UP Crime: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक क्रिकेट मैच को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया. सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना जिले के सुन्हेड़ा गांव की है, जहां आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक कांस्टेबल की पहचान अजय पंवार के रूप में हुई है, जो सहारनपुर में तैनात थे और छुट्टियों पर अपने पैतृक गांव आए हुए थे. पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले गांव में खेले गए एक क्रिकेट मैच के दौरान अजय और आरोपी शिक्षक मोहित के बीच कहासुनी हो गई थी, जो आखिर में हत्या में बदल गई.

क्रिकेट मैच बना विवाद की जड़

पुलिस ने बताया कि अजय पंवार और आरोपी मोहित, जो कि एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में शिक्षक हैं, दोनों सुन्हेड़ा गांव के रहने वाले हैं. कुछ दिन पहले गांव में एक स्थानीय क्रिकेट मैच खेला गया था, जिसके दौरान दोनों के बीच बहस हो गई थी. सोमवार शाम को जब अजय गांव में टहल रहे थे, तभी उनकी फिर से मोहित से मुलाकात हुई और दोनों के बीच एक बार फिर गरमागरम बहस हो गई. इसी दौरान मोहित ने अचानक अजय पर फायरिंग कर दी. गोली लगते ही अजय की मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

हत्या की खबर मिलते ही बागपत पुलिस हरकत में आ गई. एसपी सूरज राय ने आरोपी को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया. जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गांव के पास एक खेत में छिपा हुआ है. जब पुलिस टीम वहां पहुंची और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, तो मोहित ने पुलिस पर भी गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोहित को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या की घटना में और कोई शामिल था या नहीं.

calender
01 July 2025, 12:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag