5 की मौत, कई घायल... तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में धमाका
तमिलनाडु के शिवकाशी में मंगलवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट में पांच मजदूरों की मौत हो गई. हादसा विरुधुनगर जिले के चिन्ना कामनपट्टी गांव में स्थित गोकुलेश फायरवर्क्स फैक्ट्री में हुआ, जहां धमाके के बाद आग लग गई और राहत-बचाव कार्य जारी है.

Sivakasi Firecracker Factory Blast: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह भीषण विस्फोट हुआ. हादसे में पांच मजदूरों की पर मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा चिन्ना कामनपट्टी गांव में स्थित गोकुलेश फायरवर्क्स फैक्ट्री में हुआ. धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई और आसमान में धुएं का घना गुबार छा गया.
स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के साथ-साथ घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे की खबर के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. हादसे के कारणों की जांच फिलहाल जारी है.
VIDEO | Tamil Nadu: An explosion at the Gokulesh Fireworks Factory in Chinnakamanpatti, near Sivakasi, in the Virudhunagar district on Tuesday morning killed five workers. Four other workers were injured in the incident. Relief and rescue operations underway.#TamilNaduNews… pic.twitter.com/oBLj2RXSIt
— Press Trust of India (@PTI_News) July 1, 2025
चिन्ना कामनपट्टी में हुआ भीषण विस्फोट
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के अनुसार, मंगलवार सुबह शिवकाशी के पास स्थित गोकुलेश फायरवर्क्स फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे पांच मजदूरों की मौत हो गई. चार अन्य मजदूर घायल हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फैक्ट्री में रखे गए भारी मात्रा में पटाखों की वजह से आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया.
फैक्ट्री से उठता रहा धुआं
स्थानीय चश्मदीदों के अनुसार, फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगातार धमाकों की आवाजें सुनाई देती रहीं और आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं. दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं.
राहत और बचाव कार्य जारी
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, राहत और बचाव कार्य प्राथमिकता पर है. मौके पर पहुंची टीमें मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रही हैं. विस्फोट की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती तौर पर लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को कारण माना जा रहा है.
भारत की फायरवर्क राजधानी है शिवकाशी
शिवकाशी को 'भारत की फायरवर्क राजधानी' कहा जाता है. यह इलाका पटाखा उद्योग, माचिस उद्योग और प्रिंटिंग व्यवसाय के लिए जाना जाता है. विरुधुनगर जिला, जहां यह हादसा हुआ, पूरे देश में आतिशबाजी के उत्पादनों में अग्रणी है.
तेलंगाना की फैक्ट्री में भी हुआ था बड़ा हादसा
गौरतलब है कि इस घटना से ठीक एक दिन पहले तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक फार्मा फैक्ट्री में हुए रिएक्टर ब्लास्ट में 34 लोगों की मौत हो गई थी. सोमवार को हुई उस घटना में शुरुआती तौर पर 10 मौतें दर्ज हुई थीं, लेकिन मलबा हटाने के दौरान मृतकों की संख्या बढ़ी. बताया गया कि उस फैक्ट्री में एक रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण विस्फोट हुआ था.


