score Card

'ना रॉकेट, ना स्पेसएक्स, ना इलेक्ट्रिक कारें'... बिग ब्यूटीफुल बिल पर भिड़े ट्रंप और मस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क के बीच 'बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर तकरार अब और तीखी हो गई है. मस्क द्वारा बिल की आलोचना के बाद ट्रंप ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा ही चला, तो स्पेसएक्स की रॉकेट लॉन्चिंग, इलेक्ट्रिक कार प्रोडक्शन और सब्सिडी पर रोक लग सकती है. उन्होंने DOGE से जांच कराने की बात भी कही.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Elon Musk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच जुबानी जंग अब और तीखी हो गई है. यह टकराव उस वक्त और बढ़ गया जब मस्क ने ट्रंप के 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' की सार्वजनिक तौर पर आलोचना की. अब ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर मस्क पर पलटवार किया है और EV (इलेक्ट्रिक वाहन) नीति को लेकर अपनी पुरानी नाराजगी जाहिर करते हुए बड़ी चेतावनी दी है.

ट्रंप ने न सिर्फ मस्क के विरोध को दोगलापन बताया बल्कि यह भी इशारा किया कि अगर मस्क अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो सरकार DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट E-oversight) से जांच करवा सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका को स्पेसएक्स के रॉकेट्स, सैटेलाइट्स और इलेक्ट्रिक कारों की जरूरत नहीं है, और अगर ये बंद हो जाएं तो देश एक बड़ी रकम बचा सकता है.

EV नीति पर ट्रंप का दो टूक रुख

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, "एलन मस्क को राष्ट्रपति पद के लिए मेरा समर्थन करने से बहुत पहले ही पता था कि मैं इलेक्ट्रिक वाहन अनिवार्यता के सख्त खिलाफ हूं. यह हास्यास्पद है और हमेशा से मेरे अभियान का एक प्रमुख हिस्सा रहा है. इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं, लेकिन हर किसी को इसे खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए."

ट्रंप ने दावा किया कि मस्क को पहले से पता था कि वे EV अनिवार्यता के खिलाफ हैं और यह उनकी चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा रहा है. उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर अपनी आपत्ति दोहराते हुए कहा कि हर किसी को जबरन EV लेने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.

मस्क पर सब्सिडी की भी चुभती टिप्पणी

ट्रंप ने मस्क द्वारा सरकारी सहायता पाने को लेकर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने लिखा, "एलन को इतिहास में किसी भी इंसान से कहीं अधिक सब्सिडी मिल सकती है, और सब्सिडी के बिना, एलोन को शायद अपनी दुकान बंद करके दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना पड़ेगा."

राष्ट्रपति ट्रंप ने यह संकेत भी दिया कि अगर सरकार मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सब्सिडी बंद कर दे, तो टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों का संचालन मुश्किल हो जाएगा.

DOGE जांच का इशारा, रॉकेट और कारों पर ब्रेक?

ट्रंप ने अपने पोस्ट में चेतावनी भरे लहजे में कहा, "अब कोई रॉकेट प्रक्षेपण, उपग्रह या इलेक्ट्रिक कार उत्पादन नहीं होगा, और हमारा देश बहुत सारा धन बचा लेगा. शायद हमें DOGE से इस पर अच्छी तरह से विचार करवाना चाहिए? बहुत सारा धन बचाया जा सकता है!!!"

यह टिप्पणी मस्क के लिए सीधी धमकी के रूप में देखी जा रही है कि अगर वे राजनीतिक हस्तक्षेप बंद नहीं करते, तो उनके व्यवसायिक साम्राज्य की जांच कराई जा सकती है.

मस्क ने की बिग ब्यूटीफुल बिल की कड़ी आलोचना

इससे कुछ घंटे पहले, एलन मस्क ने X (पूर्व ट्विटर) पर कई पोस्ट कर 'बिग ब्यूटीफुल बिल' की कड़ी आलोचना की थी. उन्होंने लिखा, "इस बिल के पागलपन भरे खर्च से यह स्पष्ट है, जो ऋण सीमा को रिकॉर्ड पाँच ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाता है, कि हम एक पार्टी वाले देश में रहते हैं - पोर्की पिग पार्टी!!" "एक नई राजनीतिक पार्टी का समय आ गया है जो वास्तव में लोगों की परवाह करती है." मस्क ने बिल को पागलपन बताया और कांग्रेस पर जनता की उपेक्षा का आरोप लगाया. उन्होंने अमेरिका में एक नया राजनीतिक दल लाने की मांग भी दोहराई.

calender
01 July 2025, 12:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag