score Card

हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला, गुरुग्राम में चली गोलियां

हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी, लेकिन वह बाल-बाल बच गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है.

हरियाणा और बॉलीवुड में अपनी दमदार आवाज से पहचान बनाने वाले सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला हुआ है. ये सनसनीखेज वारदात गुरुग्राम के SPR रोड पर उस वक्त हुई, जब वह अपनी गाड़ी से गुजर रहे थे. अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोलियां चलाईं, लेकिन राहत की बात है कि राहुल इस हमले में सुरक्षित हैं और उन्हें कोई गोली नहीं लगी.

घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान खंगाले जा रहे हैं. इस हाई-प्रोफाइल केस को लेकर हरियाणा और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री दोनों में हड़कंप मचा हुआ है.

कौन हैं राहुल फाजिलपुरिया?

राहुल फाजिलपुरिया, जिनका असली नाम राहुल यादव है, गुरुग्राम के फाजिलपुर झारसा गांव के रहने वाले हैं. उनका नाम हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़े सिंगर्स में शुमार होता है. वह ना केवल हरियाणवी गानों के लिए जाने जाते हैं, बल्कि बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है.

राहुल को फिल्म 'कपूर एंड सन्स' के सुपरहिट गाने 'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल' से पूरे देश में पहचान मिली. इसके अलावा ‘लाला लोरी’, ‘बिल्ली बिल्ली’, ‘32 बोर’ और ‘हरियाणा रोडवेज’ जैसे गानों ने उन्हें यूट्यूब और म्यूजिक इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा बना दिया. खास बात ये है कि 32 बोर गाने में उन्हें यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ देखा गया था.

राजनीति में भी आजमा चुके हैं किस्मत

राहुल फाजिलपुरिया ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाई थी. उन्होंने जननायक जनता पार्टी (JJP) के टिकट पर गुरुग्राम से चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सके. राजनीति में उतरने से पहले वह सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय देखे गए हैं.

कोबरा कांड में भी जुड़ा था नाम

साल 2023 में नोएडा में हुए चर्चित कोबरा कांड में भी राहुल फाजिलपुरिया का नाम सामने आया था. दरअसल, एल्विश यादव के एक म्यूजिक वीडियो में सांपों का इस्तेमाल किया गया था, जिसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई शुरू की थी. इस मुद्दे पर राहुल ने सफाई देते हुए कहा था कि सांपों का इस्तेमाल सिर्फ वीडियो शूट के लिए किया गया था और उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाया गया.

पुलिस ने शुरू की जांच

गुरुग्राम पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि हम हमलावरों की पहचान और उनके मंसूबों का पता लगाने में जुटे हैं. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस हमले के पीछे की वजह निजी रंजिश है या कोई और षड्यंत्र, इस पर जांच जारी है.

calender
14 July 2025, 08:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag