score Card

टीवी से दूरी की वजह आई सामने, मुमताज ने बताई इंडियन आइडल की मोटी फीस

बॉलीवुड की मशहूर और अनुभवी अभिनेत्री मुमताज ने हाल ही में अपने करियर और टेलीविजन से दूरी को लेकर खुलकर बातचीत की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बॉलीवुड की मशहूर और अनुभवी अभिनेत्री मुमताज ने हाल ही में अपने करियर और टेलीविजन से दूरी को लेकर खुलकर बातचीत की. वर्ष 2023 में उन्होंने इंडियन आइडल सीजन 13 में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के साथ मंच साझा किया था. यह उनकी टीवी पर एक दुर्लभ मौजूदगी थी, लेकिन अब मुमताज ने बताया है कि यह अनुभव उनके लिए काफी महंगा साबित हुआ था. 

 इंटरव्यू में मुमताज ने किया खुलासा 

एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उस एक शो के लिए निर्माताओं को करीब 18 से 20 लाख रुपये खर्च करने पड़े थे. यही वजह है कि वह आज भी टीवी से दूरी बनाए रखती हैं. विकी लालवानी के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान मुमताज ने कहा कि उन्हें आज भी कई टीवी शोज़ के ऑफर मिलते हैं, लेकिन वह उन्हें स्वीकार नहीं करतीं. 

उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र के साथ किया गया वही शो उनका पहला और आखिरी टीवी अनुभव था. इसके बाद उन्हें सौ से ज्यादा बार छोटे पर्दे से जुड़ने के प्रस्ताव मिले, लेकिन उन्होंने अपनी फीस साफ तौर पर बता दी. मुमताज के मुताबिक, जब निर्माताओं ने कहा कि लोग 3-4 लाख रुपये में भी काम कर लेते हैं, तो उन्होंने साफ जवाब दिया कि वह दूसरों की फीस पर टिप्पणी नहीं कर सकतीं. कोई चाहे तो मुफ्त में भी काम कर सकता है, लेकिन उनकी अपनी एक कीमत है. उन्होंने दो टूक कहा कि अगर उनकी शर्तें पूरी नहीं होतीं तो वह काम नहीं करना चाहतीं.

 ‘सीता और गीता’ को ठुकराने पर फैली चर्चाओं पर की बात 

इसी बातचीत में मुमताज ने फिल्म ‘सीता और गीता’ को ठुकराने को लेकर फैली चर्चाओं पर भी बात की. उन्होंने बताया कि यह फैसला सिर्फ पैसों की वजह से नहीं था, हालांकि फीस भी एक कारण जरूर रही. मुमताज ने कहा कि उस समय रमेश सिप्पी बड़े निर्माता-निर्देशक थे और उन्हें लगता था कि वह कम फीस में फिल्म कर लेंगी. लेकिन मुमताज उस दौर में अपने करियर के शिखर पर थीं और उन्हें लगातार फिल्में मिल रही थीं, इसलिए उन्हें नहीं लगा कि यह फिल्म उनके करियर में कोई खास बदलाव लाएगी. बाद में यह फिल्म हेमा मालिनी ने की और सुपरहिट साबित हुई.

मुमताज ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें फिल्म की कहानी पसंद थी, लेकिन अपने करियर के सुनहरे दौर में वह अपनी कीमत कम नहीं करना चाहती थीं और उन्हें अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है. 1970 के दशक की शुरुआत में मुमताज हिंदी सिनेमा की सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शामिल थीं. ‘दो रास्ते’, ‘बंधन’ और ‘खिलौना’ जैसी हिट फिल्मों ने उन्हें शीर्ष अभिनेत्री बना दिया. 

धर्मेंद्र के साथ मुमताज की जोड़ी लोकप्रिय

धर्मेंद्र के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया और ‘काजल’, ‘आदमी और इंसान’, ‘मेरे हमदम मेरे दोस्त’, ‘झील के उस पार’ और ‘लोफर’ जैसी फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री यादगार रही. मुमताज ने 1974 में उद्योगपति मयूर माधवानी से शादी की और इसके बाद करीब 13 साल तक अभिनय से दूरी बना ली. आज भी वह अपनी शर्तों और आत्मसम्मान के साथ अपने करियर को देखती हैं.

calender
21 December 2025, 04:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag