BTS वर्ल्ड टूर 2026 का ऐलान, क्या इस बार भारत आएंगे?

के-पॉप सुपरस्टार BTS ने अपने बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड टूर 2026 का ऐलान कर दिया है. सातों सदस्य एक बार फिर दुनिया भर के फैंस से मिलने निकलेंगे, लेकिन भारत को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. वी के बयान ने भारतीय ARMY की उम्मीदें जरूर जगा दी हैं.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: के-पॉप सुपरस्टार BTS ने अपने बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड टूर 2026 की आधिकारिक घोषणा कर दी है. आरएम, जिन, सुगा, जे-होप, जिमिन, ताएह्युंग उर्फ वी और जुंगकुक एक बार फिर दुनिया भर के फैंस से मिलने के लिए तैयार हैं. यह जानकारी मंगलवार शाम BTS के आधिकारिक प्लेटफॉर्म वीवर्स पर साझा की गई.

हालांकि इस ऐलान के साथ भारतीय फैंस के लिए अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. फिलहाल जारी की गई टूर लिस्ट में भारत का नाम शामिल नहीं है, लेकिन कुछ इशारों ने भारतीय ARMY की उम्मीदों को जरूर जिंदा रखा है.

गोयांग से होगी वर्ल्ड टूर की शुरुआत

BTS का यह वर्ल्ड टूर 9 अप्रैल 2026 से दक्षिण कोरिया के गोयांग में शुरू होगा. यहां समूह तीन बड़े कॉन्सर्ट करेगा, जो 9, 11 और 12 अप्रैल को आयोजित होंगे. इसके बाद यह दौरा 2026 और 2027 तक दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में चलता रहेगा.

पांच महाद्वीपों में 79 शो

सात सदस्यीय यह के-पॉप ग्रुप अपने करियर के सबसे बड़े दौरों में से एक पर निकल रहा है. यह टूर पांच महाद्वीपों के 34 क्षेत्रों में फैला होगा, जिसमें कुल 79 शो आयोजित किए जाएंगे.

इस दौरे की खासियत के तौर पर एक भव्य 360-डिग्री स्टेज की भी घोषणा की गई है, जो हर शो को और भी शानदार बनाएगा.

जापान से लेकर अमेरिका तक फैला सफर

बिगहिट म्यूजिक के मुताबिक, गोयांग के बाद BTS जापान जाएगा, जहां वह टोक्यो डोम में दो रातों तक परफॉर्म करेगा.

इसके बाद उत्तरी अमेरिका का बड़ा चरण शुरू होगा, जिसमें 12 शहरों में 28 शो रखे गए हैं. इन शहरों में टैम्पा, एल पासो, मैक्सिको सिटी, स्टैनफोर्ड, लास वेगास, ईस्ट रदरफोर्ड, फॉक्सबोरो, बाल्टीमोर, आर्लिंगटन, टोरंटो और शिकागो शामिल हैं. टूर का यह हिस्सा लॉस एंजिल्स में चार दिन के भव्य आयोजन के साथ समाप्त होगा.

यह दौरा यूरोप, दक्षिण अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया तक भी जाएगा. साथ ही 2027 में जापान, मध्य पूर्व और अन्य क्षेत्रों को भी इसमें जोड़ा जाएगा.

टिकट कब और कैसे मिलेंगे?

BTS की ARMY मेंबरशिप रखने वाले फैंस के लिए टिकट 22 से 23 जनवरी तक उपलब्ध रहेंगे.

वहीं, आम जनता के लिए टिकटों की बिक्री 24 जनवरी से शुरू होगी और यह उन सभी क्षेत्रों में लागू होगी, जहां टूर के शो आयोजित किए जाएंगे.

क्या भारत इस बार लिस्ट में है?

फिलहाल इसका सीधा जवाब नहीं है. अभी जारी की गई आधिकारिक लिस्ट में भारत का कोई भी शहर शामिल नहीं है.हालांकि, भारतीय ARMY को एक बयान ने नई उम्मीद दी है. 27 दिसंबर को वीवर्स लाइव के दौरान किम ताएह्युंग उर्फ वी ने कहा था,
"नमस्ते, नमस्ते, भारतीय आर्मी. अगले साल मिलते हैं!"
यह कोई औपचारिक घोषणा नहीं थी, लेकिन इसने अटकलों को जरूर हवा दे दी है कि भविष्य में भारत को भी टूर में शामिल किया जा सकता है.

20 मार्च 2026 को आएगा BTS का नया एल्बम

BTS का बहुप्रतीक्षित कमबैक एल्बम 20 मार्च, 2026 को दोपहर 1 बजे (KST) रिलीज़ होगा. यह ग्रुप का लगभग तीन साल और नौ महीने बाद पहला स्टूडियो एल्बम होगा.

एल्बम को लेकर बिगहिट म्यूजिक ने कहा,"यह नया एल्बम विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह लगभग तीन साल और नौ महीने बाद समूह का पहला एल्बम है, साथ ही यह उस दिशा को भी दर्शाता है जिसमें सात सदस्य आगे बढ़ेंगे."

इस एल्बम में कुल 14 गाने होंगे और इसे ARMY के लिए एक खास तोहफा बताया गया है. एजेंसी ने कहा,
"14 गानों से भरपूर यह एल्बम सच्ची कहानियों से भरा है जिन्हें BTS अपने ARMY के साथ साझा करना चाहता है... BTS के सबसे सच्चे संगीत से परिपूर्ण यह एल्बम, ARMY के प्रति उनका हार्दिक आभार व्यक्त करने का तरीका है."

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag