'मुझे मिले 43 किस और एक प्यारा कार्ड'..., रणबीर कपूर ने बेटी राहा के साथ मनाया 43वां जन्मदिन
Ranbir Kapoor Birthday: रणबीर कपूर ने अपना 43वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया, जिसमें उनकी बेटी राहा ने उन्हें एक प्यारा सा वादा किया. आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर उनके इस छोटे से हॉलिडे की कुछ झलकियां साझा कीं जो फैंस को खूब पसंद आ रही हैं.

Ranbir Kapoor Birthday: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने 28 सितंबर को अपना 43वां जन्मदिन बड़े ही खास अंदाज में मनाया. इस मौके पर उन्होंने न सिर्फ अपने फैंस से इंस्टाग्राम लाइव के जरिए जुड़ा बल्कि अपने जीवन के सबसे भावुक और यादगार पलों में से एक को साझा भी किया. रणबीर ने बताया कि इस साल का जन्मदिन उनके लिए बेहद खास रहा, क्योंकि उनकी बेटी राहा ने उन्हें एक दिल को छू जाने वाला तोहफा दिया.
हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखने वाले रणबीर ने इस बार दिल खोलकर अपने परिवार के साथ बिताए खूबसूरत लम्हों की झलक दी. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा ने इस दिन को उनके लिए परफेक्ट बना दिया.
बेटी राहा का गिफ्ट
इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान रणबीर ने कहा कि मैंने पूरा दिन आलिया और राहा के साथ बिताया और कुछ नहीं किया. राहा ने मुझसे वादा किया था कि वो मुझे 43 किस देगी और उसने वह पूरा किया. साथ ही उसने मेरे लिए एक सुंदर कार्ड भी बनाया. वह मुझे बहुत भावुक कर गया. यह एक परफेक्ट बर्थडे था. यह छोटा सा मगर प्यारा वादा रणबीर के लिए इस जन्मदिन का सबसे अनमोल तोहफा बन गया. उन्होंने बताया कि वो दिन सिर्फ परिवार के साथ शांति और सुकून से बिताना चाहते थे — और वही हुआ.
आलिया भट्ट
रणबीर की पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर छुट्टी के कुछ खूबसूरत पल साझा किए और रणबीर को whole and soul कहकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इन तस्वीरों में साफ झलक रहा था कि ये परिवार अपने छोटे से वेकेशन में कितना खुश और संतुष्ट महसूस कर रहा था.
परिवार संग मनाया जन्मदिन
रणबीर ने बताया कि इस बार का जन्मदिन उनके लिए वर्क-कम-वकेशन" जैसा रहा. बीते दो दिन बहुत अच्छे रहे क्योंकि मैं मां, आलिया और राहा के साथ था. मैं इससे बेहतर जन्मदिन की कल्पना नहीं कर सकता था. उन्होंने बताया कि वो जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं और इस मौके पर उन्होंने परिवार के साथ घर की शॉपिंग भी की.
फैंस और मीडिया के साथ भी बांटी खुशी
अपने खास दिन पर रणबीर ने न सिर्फ परिवार बल्कि फैंस और मीडिया को भी शामिल किया. उन्होंने पपराजी के साथ मिलकर केक काटा और सभी को धन्यवाद कहा. सोशल मीडिया पर इस पल की तस्वीरें खूब वायरल हो रहे हैं.
आने वाली फिल्में
पेशेवर मोर्चे पर रणबीर कपूर जल्द ही 'Love & War' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी होंगे. इसके अलावा वह नितेश तिवारी की मचअवेटेड फिल्म 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाते दिखाई देंगे.


