सुबह-सुबह गूंजा हॉस्पिटल का अलार्म: ICU में कौन है ये सिंगर जिसकी एक झलक पाने उमड़ा सैलाब?
इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई नया गाना या मंच नहीं, बल्कि अचानक सामने आई एक ऐसी खबर है जिसने उनके चाहने वालों को बेचैन कर दिया है.

नई दिल्ली. दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रविवार की रात जो हुआ, उसने सिर्फ एक कलाकार नहीं बल्कि लाखों दिलों को झकझोर दिया. एक तरफ तेज़ रफ्तार कार, दूसरी तरफ खड़ा कैंटर और बीच में ज़िंदगी और मौत के बीच झूलता एक चेहरा — पवनदीप राजन. वही पवनदीप जो 'इंडियन आइडल 12' जीतकर लाखों दिलों की धड़कन बना था. अब वही स्टार, आईसीयू में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है.
हादसा गजरौला के पास उस वक्त हुआ जब पवनदीप अपने साथी अजय महर और ड्राइवर के साथ दिल्ली लौट रहे थे. रात करीब ढाई बजे ड्राइवर को हल्की सी झपकी आई और उनकी कार सीधे एक खड़े हुए कैंटर में जा घुसी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर्स ने तुरंत ICU में भर्ती कर लिया.
“जिसकी आवाज़ सुनकर दिल बहलता था, अब वो खुद वेंटिलेटर पर है”
पवनदीप के दोनों पैर और एक हाथ में गंभीर फ्रैक्चर है. सिर में भी हल्की चोट आई है. हालांकि वे होश में हैं और सबसे बात कर पा रहे हैं, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि कुछ हफ्तों तक उन्हें पूरी तरह आराम की ज़रूरत है.
वहीं उनके साथ बैठे अजय महर और ड्राइवर भी घायल हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चिंता फैंस को है — क्योंकि ये सिर्फ एक एक्सीडेंट नहीं, एक सितारे का लड़खड़ाना है.
सोशल मीडिया पर दुआओं का सैलाब
जैसे ही खबर सामने आई, ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पवनदीप के चाहने वालों ने उनकी सलामती के लिए प्रार्थनाएं शुरू कर दीं. कई फैन्स ने उनकी तस्वीरों पर 'Get Well Soon Champ' जैसे कमेंट्स किए. एक फैन ने लिखा, “जिसने अपने गानों से ज़िंदगी दी, भगवान उसे अब ज़िंदगी लौटाए.”
परिवार की ओर से बड़ी बात
पवनदीप के परिवार ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि हादसा किसी की गलती नहीं थी, लेकिन एक बड़ा सबक ज़रूर है — "थकावट में सफर न करें."


